तिजारा में पूर्व विधायक संदीप यादव के निवास पर आयोजित हुआ होली मिलन समारोह
तिजारा में बाईपास स्थित पूर्व विधायक संदीप यादव के निवास पर आज होली मिलन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें क्षेत्र के सैकड़ो लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर व गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में होली के त्यौहार की चर्चा के साथ-साथ राजनीतिक चर्चा का विषय भी गर्म रहा, जिसमें पूर्व विधायक संदीप यादव ने कहा कि लोगों से राय लेकर चुनाव की आगे की रणनीति तय की जाएगी। यदि क्षेत्र के लोग कहेंगे घर बैठने की तो मैं घर बैठ जाऊंगा, और जिसके भी साथ देने की कहेंगे उसी का साथ देंगे। पूर्व में पार्टी बदलने की बात को लेकर उन्होंने कहा की क्षेत्र का विकास करने के लिए पार्टी बदलना बहुत जरूरी था, यदि मैं ऐसा नहीं करता तो क्षेत्र का विकास कैसे होता? फिर भी किसी भी व्यक्ति के काम को हमने कभी मना नहीं किया चाहे वह बसपा का आदमी हो, चाहे बीजेपी का हो और चाहे कांग्रेस का। मेरे कार्यकाल में किए गए कार्यों का प्रतिफल लोगों को कुछ समय में देखने को मिलेगा जब वह पूर्ण हो जाएंगे, कितने ही लाख करोड़ के काम हमने क्षेत्र में करवाए हैं! इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी होली की शुभकामनाएं प्रेषित की। तिजारा नगर परिषद के अध्यक्ष झब्बू राम सैनी ने भी कहा कि होली मिलन समारोह के अवसर पर क्षेत्र की जनता की मौजूदगी यह प्रमाणित करती है कि पूर्व विधायक संदीप यादव की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है और उनके समय में किए गए विकास सराहनीय है, जबकि वर्तमान सरकार को चुने हुए 4 महीने हो गए हैं लेकिन अभी तक एक ईंट भी कहीं क्षेत्र में नहीं लगाई है। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, नगर परिषद सभापति झब्बू राम सैनी, प्रीतम दायमा, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष सरजीत मेघवाल, एडवोकेट रामफूल पटेल, सरपंच रामनिवास यादव, पृथ्वी सिंह यादव, रतिराम यादव, सतीश कुमार, विजयपाल, एडवोकेट दीपक यादव, विनोद यादव, कांग्रेस पीसीसी सदस्य शिवचरण सैनी, गहनकर सरपंच धर्मपाल गुर्जर, सहित क्षेत्र के सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
- मुकेश कुमार