जलदाय विभाग ने 31 मार्च तक बकाया राशि एक साथ जमा कराने पर पेनल्टी छूट देने की की घोषणा
महुवा (अवधेश अवस्थी) राज्य सरकार के आदेश अनुसार जन स्वास्थ्य अभियंत्रिक विभाग उपखंड महुवा के अंतर्गत जल राजस्व गांव शहर के व्यक्तियों उपभोक्ताओं को दिनांक 31 मार्च 2024 तक बकाया राशि एक साथ जमा कराने पर छूट दी जा रही है जन स्वास्थ्य अभियंत्रिक विभाग उपखंड महुवा के सहायक अभियंता राधा किशन मीणा ने बताया कि राज सरकार के आदेश अनुसार जन स्वास्थ्य अभियंत्रिक विभाग उपखंड महुवा के अंतर्गत आने वाले जल राजस्व गांव शहर के व्यक्ति उपभोक्ताओं को दिनांक 31 मार्च 2024 तक अपने नलों के कनेक्शन की बकाया राशि एक साथ- जमा करने पर पेनल्टी एवं शास्त्री की छूट दी जा रही है सभी शहरी और ग्रामीण जलदाय विभाग के नलों के उपभोक्ता अपनी बकाया राशि को एक मुफ्त जमा करा कर जलदाय विभाग द्वारा दी जा रही बकाया राशि पर छूट पेनल्टी एवं शास्त्री का लाभ प्राप्त करें जिन उपभोक्ताओं द्वारा बकाया राशि समय पर जमा नहीं कराई जाएगी ऐसे उपभोक्ताओं के नलों के कनेक्शन बकाया राशि के जमा नहीं कराने के कारण कनेक्शन काटा जा सकता है