जयपुर शहर लोकसभा प्रत्याशी मंजू शर्मा ने भरा नामांकन पर्चा
जयपुर शहर लोकसभा के नामांकन सभा को किया सीएम भजनलाल ने संबोधित
संपूर्ण प्रदेश में 25 सीट जीतने के साथ जीत के मार्जन को और बढ़ाएंगे :- प्रेमचंद बेरवा
चौमूं ( जयपुर / राजेश कुमार जांगिड़ ) भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर लोकसभा प्रत्याशी मंजू शर्मा ने नामांकन दाखिल किया साथ ही नामांकन सभा को संबोधित करते हुए कहा मैं जयपुर की बेटी लगातार जयपुर की जनता और संगठन की सेवा करती आई हूं पूर्व में मेरे पिताजी स्व भवर लाल शर्मा ने भी जयपुर की जनता की सेवा की, मंजू शर्मा ने जनता को विश्वास दिलाया की जयपुर शहर की जनता को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा और जयपुर शहर की मूल समस्याओं को दूर करने का वादा किया। मंजू शर्मा ने कहा हमारा लक्ष्य राजस्थान को डबल इंजन की सरकार के साथ 5 साल में कांग्रेस शासन में पिछड़ा हुए राजस्थान को उभार सारी समस्याओं से निजात दिलाने का कार्य करेंगे। नामांकन जनसभा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहां जयपुर शहर लोकसभा प्रत्याशी मंजू शर्मा लगातार कार्यकर्ता बनकर संगठन और जनता की सेवा करती आई है और केंद्रीय नेतृत्व जयपुर की बेटी पर विश्वास जताया है
भाजपा के कार्यकर्ताओं और आमजन का दायित्व बनता है कि एक आम व्यक्ति को जब टिकट मिलता है तो उसे भारी बहुमत से जितना हमारा कर्तव्य है मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंजू शर्मा को 10 लाख वोटो से अधिक जीतने की जनता से अपील की। नामांकन पर्चा भरने के दौरान कलेक्ट्री के बाहर हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे जहां हर-हर मोदी घर-घर मोदी जय श्री राम जैसे नारे लगातार कार्यकर्ता लगाते रहे पूरा माहौल मोदी मय और भगवा मय हो गया। नामांकन सभा और रैली के दौरान जयपुर शहर के सांसद रामचरण बोहरा, विधायक कालीचरण सराफ, गोपाल शर्मा, कैलाश वर्मा, बालमुकुंद आचार्य, और विधायक प्रत्याशी रवि नैयर, चंद्र मनोहर बटवाड़ा, और प्रदेश के पदाधिकारी महामंत्री श्रवण बागड़ी, उपाध्यक्ष अजय पाल सिंह,जिला अध्यक्ष राघव शर्मा, लोकसभा संयोजक एस एस अग्रवाल, पंकज जोशी सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।