राजस्थान सरकार के मंत्री के गृह क्षेत्र में बदमाशों का आतंक: आमजन कैसे रहेगा सुरक्षित

चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा के घर के पीछे 300 मीटर दूरी पर हुई फायरिंग: घटना के वक्त चिकित्सा मंत्री भी अपने निवास पर थे मौजूद अब उनकी सुरक्षा को लेकर भी उठ रहे सवाल

Oct 31, 2022 - 16:36
Oct 31, 2022 - 16:41
 0
राजस्थान सरकार के मंत्री के गृह क्षेत्र में बदमाशों का आतंक: आमजन कैसे रहेगा सुरक्षित

चोरी करने आए बदमाशों को लोगों ने घेरा तो कर दी फायरिंग 3 लोग हुए घायल

मामला राजस्थान के दौसा जिले के मंडावरी कस्बे का है जहां शनिवार रात करीब 2:30 बजे चोरी करने आए हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने फायरिंग कर दी बदमाशों ने एक के बाद एक तीन मकानों में चोरी की घर में घुसते ही परिवार के लोगों की आंख खुल गई जिसके बाद परिजनों के जाग होने और चिल्लाने पर बदमाश वहां से छूट निकले इस दौरान पास की ढाणियों में रहने वाले लोगों को पता चला तो उन्होंने बदमाशों की घेराबंदी कर दी जिसके बाद बदमाशों ने खुद को घिरा हुआ पाया तो ग्रामीणों पर फायरिंग कर दी जिसमें 3 लोग घायल हो गए बदमाश मौके से फरार हो गए
घायलों को घायल अवस्था में जयपुर रेफर कर दिया है तीनों घायल मंडावरी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं वही सूचना मिलते ही चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने अपने गृह क्षेत्र पहुंचकर घटना की जानकारी ली,  मौके पर पहूँचे दौसा एडिशनल एसपी सहित एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए, 
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लगभग आठ से 10 बदमाशों ने मंडावरी कस्बे के सूने मकानों को निशाना बनाया और आसपास बंद है दूसरे मकानों की छत पर चढ़कर चोरी की,, लोगों के जाग होने के बाद लोग चिल्लाने लगे तो चोर वहां से भाग निकले घेराबंदी के दौरान रामकेश मीणा ताराचंद मीणा और महिलाल मीणा को गोली लगी जिन्हें मंडावरी सीएससी पर उपचार के बाद जयपुर एसएमएस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है चिकित्सा मंत्री ने इलाज में लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए हैं
मिली जानकारी के अनुसार चोरी की वारदात को अंजाम देने आए बदमाशों ने अपनी पहचान छुपाने के लिए नकाब पहने हुए थे और हाथों में दस्ताने पहनकर मकानों में घुसने से पहले झाड़ू लेकर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की डायरेक्शन बदलने की कोशिश की जिसकी फुटेज दूसरे कैमरे में कैद हो गई बदमाशों की पीठ पर एक बैग भी लटका दिखाई दे रहा था पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए अलग-अलग टीमों का गठन कर दिया है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है वही मंडावी कस्बे से गुजर रहे गंगापुर सिटी में लालसोट रोड सहित आवागमन के अन्य रास्तों में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर बदमाशों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है