राजस्थान सरकार के मंत्री के गृह क्षेत्र में बदमाशों का आतंक: आमजन कैसे रहेगा सुरक्षित
चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा के घर के पीछे 300 मीटर दूरी पर हुई फायरिंग: घटना के वक्त चिकित्सा मंत्री भी अपने निवास पर थे मौजूद अब उनकी सुरक्षा को लेकर भी उठ रहे सवाल
चोरी करने आए बदमाशों को लोगों ने घेरा तो कर दी फायरिंग 3 लोग हुए घायल
मामला राजस्थान के दौसा जिले के मंडावरी कस्बे का है जहां शनिवार रात करीब 2:30 बजे चोरी करने आए हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने फायरिंग कर दी बदमाशों ने एक के बाद एक तीन मकानों में चोरी की घर में घुसते ही परिवार के लोगों की आंख खुल गई जिसके बाद परिजनों के जाग होने और चिल्लाने पर बदमाश वहां से छूट निकले इस दौरान पास की ढाणियों में रहने वाले लोगों को पता चला तो उन्होंने बदमाशों की घेराबंदी कर दी जिसके बाद बदमाशों ने खुद को घिरा हुआ पाया तो ग्रामीणों पर फायरिंग कर दी जिसमें 3 लोग घायल हो गए बदमाश मौके से फरार हो गए
घायलों को घायल अवस्था में जयपुर रेफर कर दिया है तीनों घायल मंडावरी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं वही सूचना मिलते ही चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने अपने गृह क्षेत्र पहुंचकर घटना की जानकारी ली, मौके पर पहूँचे दौसा एडिशनल एसपी सहित एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए,
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लगभग आठ से 10 बदमाशों ने मंडावरी कस्बे के सूने मकानों को निशाना बनाया और आसपास बंद है दूसरे मकानों की छत पर चढ़कर चोरी की,, लोगों के जाग होने के बाद लोग चिल्लाने लगे तो चोर वहां से भाग निकले घेराबंदी के दौरान रामकेश मीणा ताराचंद मीणा और महिलाल मीणा को गोली लगी जिन्हें मंडावरी सीएससी पर उपचार के बाद जयपुर एसएमएस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है चिकित्सा मंत्री ने इलाज में लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए हैं
मिली जानकारी के अनुसार चोरी की वारदात को अंजाम देने आए बदमाशों ने अपनी पहचान छुपाने के लिए नकाब पहने हुए थे और हाथों में दस्ताने पहनकर मकानों में घुसने से पहले झाड़ू लेकर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की डायरेक्शन बदलने की कोशिश की जिसकी फुटेज दूसरे कैमरे में कैद हो गई बदमाशों की पीठ पर एक बैग भी लटका दिखाई दे रहा था पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए अलग-अलग टीमों का गठन कर दिया है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है वही मंडावी कस्बे से गुजर रहे गंगापुर सिटी में लालसोट रोड सहित आवागमन के अन्य रास्तों में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर बदमाशों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है