नगरपालिका की बिना अनुमति के जलदाय विभाग ने सड़क पर चलाई जेसीबी, वायब्रेट से दुकान मे दरार आने का लगाया आरोप
नल के पानी सप्लाई मे गन्दा पानी आने की समस्या के निस्तारण के लिए इमर्जेंसी मे चलानी पड़ी रोड पर जेसीबी -- कपिल मीना , एईएन पीएचईडी
रैणी (अलवर/ महेश चन्द मीना) अलवर की रैणी नगरपालिका मुख्यालय पर शुक्रवार को कस्बे मे जलदाय विभाग ने पाइप लाइन डालने हेतु बिना नपा रैणी की अनुमति के सड़क पर जेसीबी चलाकर रोड खोदना शुरू कर दिया तो जेसीबी के वायब्रेट से दुकानो की दीवार मे दरार चलना शुरू हो गया एवं दुकान के छज्जे से चुना-सीमेन्ट झडकर नीचे गिरने लगा तो आमजन ने नपा चेयरमैन व पार्षदो को फोन किया तो पता लगा कि जलदाय विभाग ने नपा कार्यालय से तो अनुमति ही नही ली है इसके लिए।
आमजन ने व नपा पार्षद व नपा चेयरमैन प्रतिनिधी ने इस कार्य को गलत बताया और जन धन के लिए खतरनाक बताया और मिडिया के माध्यम से प्रशासन से भी कस्बे मे ओपन लाइन बिछाने का आग्रह किया है।
उधर इस मामले मे जब जलदाय विभाग रैणी के एईएन कपिल मीना से मिडिया ने जानकारी चाही तो बताया कि कुछ दिनो से नल के जल सप्लाई मे गन्दा पानी आने की शिकायत मिल रही थी इसलिए हमने इसके जल्द से निस्तारण के लिए जेसीबी चलवाई थी जो कि आमजन के ऐतराज करने पर बन्द कर दी गई है और अब कस्बे मे जलदाय विभाग के नियमानुसार ही सप्लाई के लिए पाइप लाइन लगवा दी जायेगी और यदि सड़क तोड़ने की जरूरत भी पड़ेगी तो नपा कार्यालय से अनुमति प्राप्त कर ही कार्य किया जावेगा।