श्री काशी विश्वनाथ जी की कृपा से दस दिवसीय विशाल संत प्रवचन प्रारंभ
राजगढ़ (अलवर)
अलवर जिले की राजगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम थाना राजाजी में स्थित सत्ती की छतरी सेठजी के बाग़ में सोमवार को दस दिवसीय विशाल संत प्रवचन कार्यक्रम का स्वामी श्री भास्करानंद सरस्वती के पावन सानिध्य में प्रारंभ हुआ।इस अवसर पर संतों ने कहा की जब सभी कुछ परमात्मा के हाथों में समर्पित कर देते हैं तो परमात्मा उसे दो गुना बढा कर वापस कर देते हैं।इसी प्रकार परमात्मा का नाम ह्रदय में रखने से प्राणी भव सागर से पार उतर जाता है। वहीं संतों ने राम नाम संगजायगो ये चौला पड़ो रह जाएगो ------, सहित अन्य भजनों को सुनाते हुए प्रवचनों के माध्यम से धर्म के रास्ते पर चलने का संदेश दिया।
श्रद्वालु भक्त सुरेंद्र यादव एवं प्रकाश चंद गुप्ता कांटे वाले ने बताया कि दस दिवसीय संत प्रवचन कार्यक्रम के दौरान 10अप्रेल तक प्रातः साढ़े सात बजे से साढ़े नौ बजे तक स्वाध्याय दोपहर साढ़े बारह बजे से सायं साढ़े चार बजे तक प्रवचन एवं रात्रि आठ बजे से नौ बजे तक शिव महिमन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि संत प्रवचन कार्यक्रम में स्वामी श्री दिव्यानंद, हरिन्द्रनाथ, अभयानंद,रमेशानंद,शुकानंद, दयानंद, घनश्याम दास,राधिका नंद, नित्यानंद,राघवदास,महेश चेतन, मधुसूदनगिरी,अशोकचेतन,रविन्द्रानंद , उमाशंकर दास सहित अन्य संतों प्रवचनों, भजनों के माध्यम से धर्म की बौछार की।इस अवसर पर सैंकड़ों क्षृद्वालु महिला पुरूष मौजूद थे।
- अनिल गुप्ता