शीतला बांसोड़ा पर्व पर महिलाओं ने की पूजा अर्चना
लक्ष्मणगढ़ (अलवर )
लक्ष्मणगढ़ कस्बे सहित नगर पालिका क्षेत्र में शीतला पूजन का पर्व पूर्ण आस्था व धूमधाम के साथ मनाया गया। अल सुबह से ही माता शीतला मंदिर पर महिलाएं पूजा अर्चना के लिए पहुंची। इस दौरान रात्रि में भजन संध्या का आयोजन भी किया गया।
सोमवार को कस्बे में स्थित छोटी माता के मंदिर एवं बंद वाली माता के मंदिर मे शीतला पर्व पर भव्य मेले जैसा माहौल हो गया। सुबह चार बजे से ही नगर व क्षेत्र से बड़ी संख्या में महिलाएं प्राचीन परंपरा के अनुसार माता शीतला की पूजा अर्चना करने के लिए मंदिर स्थल पर पहुंची। महिलाओं ने अपने परिवार के साथ मिलकर प्राचीन परंपरा के अनुसार माता शीतला पर हल्दी, दाल, जल अर्पित करते हुए पूजन किया। महिलाओं ने सनातन संस्कृति के अनुसार माता शीतला को मिष्ठान व भोजन का भी भोग अर्पित कर परिवार के लिए कुशल मंगल की कामना की।
बद वाली माता शीतला मंदिर के प्रबंधन समिति के द्वारा सुरक्षा रोशनी एवं साफ सफाई की व्यवस्था पूर्ण रूप से संभाली हुई थी ।
- कमलेश जैन