बिजली बनी विद्यार्थियों की दुश्मन दो दिन से बिजली संकट
लक्ष्मणगढ़ (अलवर)
नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 में पिछले दो दिनों से बिजली नहीं आने से शिक्षा बोर्ड के विद्यार्थी बिजली संकट से परेशान है। शिक्षा बोर्ड की तैयारी में जुटे विद्यार्थियों के लिए सिरदर्द बन गई है। परीक्षाएं चल रही है। लेकिन कस्बे में बिजली का आलम यह है कि न आने का समय तय है और न जाने का वार्ड नंबर 15 में विद्यार्थियों की परीक्षा तैयारी पर संकट खड़ा हो गया है। विद्यार्थियों के पास सरकार व निगम को कोसने के अलावा कोई चारा नहीं है।
विद्यार्थियों का कहना है कि पहले स्कूलों में शीतकालीन अवकाश के चलते पढ़ाई नहीं हो पाई। बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में जुटे विद्यार्थियों को पहले से ही बहुत नुकसान हो चुका है। अब रही सही कसर बिजली संकट ने पूरी कर दी है। बिजली संकट के चलते विद्यार्थी रात को व अलसुबह परीक्षाओं की तैयारी नहीं कर पा रहे हैं। बिजली का न आने का समय निश्चित है और न ही जाने का। परेशानी यह है कि परीक्षा की तैयारी आखिर किस प्रकार की जाए। छात्रों के अभिभावक प्रकाश चंद्र प्रजापत ने बताया कि हालांकि इस संबंध में कई बार बिजली निगम के अधिकारियों को मौखिक रूप से अवगत करा दिया गया है । 181 पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज करा दी गई है लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हो पाया है।
क्षेत्र के विद्यार्थियों व अभिभावकों ने मांग की है कि परीक्षा के दिनों में बिजली आपूर्ति को बाधित नहीं होने दिया जाए तथा रात के समय तो बिजली उपलब्ध करवाई जाए, ताकि परीक्षार्थियों को परीक्षा की तैयारी के लिए परेशानी नहीं उठानी पड़े।
- कमलेश जैन