असिस्टेंट कमिश्नर और वाणिज्यकर अधिकारी पर 50-50 हजार का इनाम, 43 लाख की लूट के मामले में है वांछित

कहते हैं जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो पीड़ित को न्याय कौन दिलाए

Aug 14, 2021 - 21:00
 0
असिस्टेंट कमिश्नर और वाणिज्यकर अधिकारी पर 50-50 हजार का इनाम, 43 लाख की लूट के मामले में है वांछित

मथुरा (उत्तर प्रदेश/ शशि जायसवाल) उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में 30 अप्रैल की रात गोविंद नगर निवासी चांदी व्यापारी प्रदीप अग्रवाल के साथ 43 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया, जिस के मामले में वाणिज्य कर अधिकारियों पर 50 -50 हजार का इनाम घोषित कर दिया है निलंबित चल रहे असिस्टेंट कमिश्नर अजय कुमार और वाणिज्य कर अधिकारी शैलेंद्र कुमार की लगातार तलाश की जा रही है हम आपको बता दें कि दोनों ऐसे अधिकारी हैं जिनके ऊपर आगरा जोन में अब तक सबसे बड़ा इनाम घोषित किया गया है हालांकि बताया जा रहा है कि यदि दोनों जल्द ही नहीं पकड़े गए तो विवेचक कोर्ट में कुर्की की कार्यवाही के लिए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर देंगे, बताया जा रहा है कि कोर्ट के आदेशों के अनुसार पुलिस उनके घरों पर पहले ही कुर्की उद्घोषणा का नोटिस चस्पा कर चुकी हैपीड़ित चांदी व्यापारी प्रदीप अग्रवाल का कहना है कि वह चांदी लेकर मंडी करने बिहार गए थे और अपने चालक राकेश चौहान के साथ वापस लौट रहे थे, इस दौरान गाड़ी में रखे एक बैग में 43 लाख रुपए की नगदी थी इस दौरान लखनऊ एक्सप्रेस वे के फतेहाबाद टोल पर वाणिज्य कर की टीम ने चेकिंग के दौरान उनकी गाड़ी को रोक लिया और उन्हें जयपुर हाउस स्थित कार्यालय पर ले गए, और जेल भेजने का भय दिखा कर उनकी गाड़ी में रखा 43 लाख का कैश उनसे छीन लिया पीड़ित कारोबारी ने कई दिन तक घटना की शिकायत एसएसपी को दी जिस पर लोहा मंडी थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया
मुकदमा दर्ज होने के बाद विभागीय है जांच के बाद पुलिस को असिस्टेंट कमिश्नर अजय कुमार वाणिज्य कर अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिपाही संजीव कुमार व प्राइवेट चालक दिनेश कुमार के नाम दिए गए थे इन सभी के नाम को खोल मुकदमे में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम धोखाधड़ी की धारा बढ़ा दी गई, बताया जा रहा है कि सिपाही संजीव कुमार और चालक दिनेश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................