51 दिवसीय रुद्र महायज्ञ की पूर्णाहुति संपन्न, हजारों संतों व श्रद्धालुओं ने समागम की गंगा में लगाई डुबकी
भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
उपनगर पुर श्री कानुडा बालाजी महाराज पुर के प्रांगण में श्री श्री 1008 खुशाल भारती जी महाराज के चातुर्मास के दौरान 51 दिवसीय रुद्र महायज्ञ व राम कथा का आयोजन किया गया जिसमें गुरुवार 22 सितंबर को संत समागम रखा गया जिसमें देश विदेश से हजारों संत कानुडा पंचमुखी बालाजी पुर पहुंचे
इस आयोजन में हजारों की संख्या ने भक्तगण पहुंचे।
भक्तजनों ने महा संतो के दर्शन एवं 51 दिवसीय रूद्र महायज्ञ की पूर्णाहुति के बाद यज्ञशाला की परिक्रमा की व संतों का दर्शन लाभ लेकर आशीर्वाद लिया। आज महायज्ञ की पूर्णाहुति में नगर परिषद सभापति राकेश पाठक पहुंचे उनके साथ पुर के चारों पार्षद भी उपस्थित रहे। संत समागम में देश भर से भारत के कई राज्यों उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश बिहार उत्तराखंड गुजरात हिमाचल प्रदेश आदि से हजारों संत समागम में पहुंचे राष्ट्रीय महाकाल सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत आलोक गिरी जी महाराज निरंजनी अखाड़ा के नामी रघुनाथ गिरी राम गिरी रघुवीर भारती सहित कई नामी संतो ने भी संत समागम में पहुंच कर पुर भूमि को कृतार्थ किया। कार्यक्रम में श्री कानुडा पंचमुखी बालाजी मंदिर पर कलश व ध्वजा चढ़ाई गई।
पूर्णाहुति के बाद श्री श्री 1008 दिगंबर खुशाल भारती जी महाराज ने सब संतो भक्तजनों ग्राम वासियों चतुर्मास सेवा समिति महाकाल सेना मजदूर संघ प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रिक मीडिया पुलिस प्रशासन वह सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया जिनका प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष सहयोग उक्त कार्यक्रम में रहा। कुशल भारती जी महाराज ने बताया कि यह उनका तेरवा चतुर्मास है सनातन की संस्कृति रही है कि इसे कोई गुलाम नहीं बना सकता इसमें चारों वर्ण समान होते हैं जो आज उपस्थित हैं इसमें जातिवाद नहीं रहा है संत समागम में सभी तेरह अखाड़ों के साधु संत पहुंचे 7 अखाड़ों के पंचायती पंच परमेश्वर भी उपस्थित हैं उनके द्वारा जहां भी चतुर्मास किया गया तब तब ऐसे भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे । आयोजन में पुर व आसपास के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।