रेलवे क्रॉसिंग के पास लूट की नीयत से गोली मारकर घायल करने वाले 8 शातिर बदमाश गिरफ्तार
गोरखपुर। चिलुआताल थाना अंतर्गत सिकटौर रेलवे क्रॉसिंग के पास लूट की नीयत से गोली मारकर घायल करने वाले व रामगढ़ताल थाना अंतर्गत 32 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम देने वाले 8 शातिर अभियुक्तों को क्राइम ब्रांच की सहयोग से चिलुआताल पीपीगंज व रामगढ़ताल पुलिस ने एक अदद पिस्टल तीन जिंदा कारतूस 32 बोर तीन तमंचा एक जिंदा कारतूस 12 खोखा कारतूस 315 बोर एक अदद तमंचा व दो जिंदा कारतूस 12 बोर एक चाकू दो अदद पल्सर मोटरसाइकिल एक अपाची मोटरसाइकिल एक टेंपो ऑटो एक अदद स्विफ्ट डिजायर कार व एक लाख 42 हजार नगद के साथ किया गिरफ्तार।
चिलुआताल सिकटौर रेलवे क्रॉसिंग के पास लूट की प्रयास कर घायल कर दिया था जिसका अस्पताल में मौत हो गया था तथा रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र विघटित 32 लाख रुपए की लूट की घटना को सफल अनावरण करने हेतु डीआईजी एसएसपी जोगिंदर कुमार ने पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार पुलिस अधीक्षक अपराध डॉक्टर एमपी सिंह वह पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज अवस्थी के पर्यवेक्षण में सफल अनावरण करने हेतु सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज राहुल भाटी कैंट सुमित शुक्ला कोतवाली बी पी सिंह गोरखनाथ रत्नेश सिंह के नेतृत्व में प्रभारी स्वार्थ एसओजी सर्विस लांस सेल अपराध शाखा तथा प्रभारी निरीक्षक चिलुआताल और थानाध्यक्ष पीपीगंज को उक्त घटनाओं में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं लूटे गए रुपयों की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था जिन्हें मुखबिर की सूचना पर सिकटौर रेलवे क्रॉसिंग के पास से पुलिस मुठभेड़ के दौरान कुल आठ अभियुक्तों मनोज चौहान पुत्र दूधनाथ चौहान निवासी मोहरीपुर चिलुआताल आकाश गुप्ता पुत्र राजेश गुप्ता निवासी मोहरीपुर चिलुआताल मनोज सहानी पुत्र देवमुनि साहनी मोहरीपुर चिलुआताल सर्वेश शर्मा पुत्र मोलई शर्मा निवासी देइपार गीडा मनोज साहनी उर्फ टमाटर पुत्र विदेशी निवासी केवटहिया नकहा चिलुआताल सुनील चौहान पुत्र श्री राम निवासी मोहरीपुर चिलुआताल सनी चौहान पुत्र राम भजन चौहान निवासी मिर्जापुर पचपेड़वा गोरखनाथ विकास पाठक पुत्र उमाशंकर पाठक निवासी सडोली थाना बेलघाट को गिरफ्तार करती हुई इनके पास से एक अदद पिस्टल तीन जिंदा कारतूस 32 बोर तीन तमंचा एक जिंदा कारतूस 12 खोखा कारतूस 315 बोर एक अदद तमंचा व दो जिंदा कारतूस 12 बोर एक चाकू दो अदद पल्सर मोटरसाइकिल एक अपाची मोटरसाइकिल एक टेंपो ऑटो एक अदद स्विफ्ट डिजायर कार व एक लाख 42 हजार नगद बरामद किया मनोज चौहान मनोज सहानी सुनील चौहान विकास पाठक चिलुआताल की घटना में सम्मिलित थे यह लोग अन्य उपरोक्त अभियुक्तों के साथ मिलकर रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के अंतर्गत 32 लाख लूट की घटना को भी अंजाम दिए थे दोनों घटनाओं में संलिप्त दो अभियुक्त अभी फरार हैं जिसे बहुत ही जल्द हमारी पुलिस गिरफ्तार कर लेगी लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अभियुक्तों ने फैजाबाद होते हुए गुंडा चले गए वहां रुपयों का बंटवारा कर अपने अपने गंतव्य को चले गए पुलिस लाइन सभागार में पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगिंदर कुमार ने क्राइम ब्रांच टीम को दोनों खुलासों के सफल अनावरण हेतु 50000 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार पुलिस अधीक्षक अपराध डॉक्टर महेंद्र पाल सिंह सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज राहुल भाटी क्षेत्राधिकारी कैंट सुमित शुक्ला क्षेत्राधिकारी कोतवाली वीपी सिंह क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ/ अपराध रत्नेश सिंह भी रहे मौजूद।