85 वर्षीय बीमार लावारिस को अपना घर आश्रम भरतपुर भिजवाया
महुआ ( दौसा,राजस्थान/ अवधेश कुमार अवस्थी) पीड़ित सेवा ही ईश्वर सेवा के उद्देश्य को लेकर कार्यरत अपना घर सेवा समिति महुआ द्वारा शनिवार को महुआ थाने लाए गए एक बीमार 85 वर्षीय पुरुष प्रभु जी को महुआ थाना प्रभारी नरेश कुमार शर्मा के माध्यम से अपना घर आश्रम भरतपुर भिजवाया गया अपना घर सेवा समिति महुआ के मीडिया प्रभारी अवधेश अवस्थी ने बताया कि अपना घर सेवा समिति महुआ को महुआ थाना से ड्यूटी अधिकारी रविंद्र द्वारा एक बीमार लावारिस 85 वर्षीय प्रभु जी की सूचना दी गई जिस पर संस्था पदाधिकारियों ने थानेपहुंचकर बीमार प्रभु जी को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महुआ में प्राथमिक उपचार करा कर दवाई दिलवाकर बीमार 85 वर्षीय प्रभु जी को अपना घर आश्रम भरतपुर से एंबुलेंस मंगवा कर सेवादारों के साथ अपना घर आश्रम भरतपुर भिजवाया गया इस अवसर परअपना घर सेवा समिति महुआ के अध्यक्ष अशोक जैन कोषाध्यक्ष प्रेम चंद गोयल संरक्षक हरि सिंह मीणा मीडिया प्रभारी अवधेश अवस्थी महुआ थाना अधिकारी सी आई नरेश कुमार शर्मा ए एस आई राजेश चौधरी रविंद्र कांस्टेबल बने सिंह गौरी शंकर धर्मराज सहित पुलिस स्टाफ वअपना घर सेवा समिति महुआ के कार्यकर्ता मौजूद रहे