सराय नदी पर रपटा के पास सड़क में बना गहरा गड्ढा: आए दिन बाइक सवार हो रहे हादसे का शिकार
सराय नदी के रपटा के पास बना मौत का गड्ढा कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) सराय नदी के रपटें के पास बाघोली जाने वाली मुख्य सड़क पर गहरा गड्ढा बनने से पानी भरा रहता है। जिसके चलते बाइक सवारों को घुटनों पानी से निकलना पड़ता है। जिसमें कई बाइक सवार तो गिर भी जाते हैं। वही राहगीरों को भी पानी भरा रहने से चलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह मार्ग मणकसास, बाघोली, गुड़ा पौख व जहाज,मावता की मुख्य सड़कों से जुड़ा हुआ है। जिसमें दिनभर छोटे-बड़े वाहनों का आना जाना रहता है। इस बारे में ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को गहरे गड्ढे की मरम्मत करवाने के लिए भी अवगत करवा दिया। लेकिन आश्वासन सिवाय कुछ नहीं हुआ। ग्रामीणों ने शीघ्र ही हादसे को न्योता देने वाले गहरे गड्ढे को ठीक करवाने की मांग की है।