जन आक्रोश यात्रा में उमड़ी महिलाओं और युवाओं की अपार भीड़: शहरवासियों ने किया भव्य स्वागत
ब्यावर (अजमेर, राजस्थान) राजस्थान प्रदेश में कांग्रेस की सरकार के 4 साल के असंतोषप्रद कार्यकाल एवं कांग्रेस सरकार द्वारा की गई जनता की एवं क्षेत्रवासियों की अनदेखी और प्रशासनिक अकुशलता को आमजन तक पहुंचाने के लिए प्रदेश भाजपा के निर्देश पर विधानसभा क्षेत्र ब्यावर के महाराणा प्रताप मंडल में पूर्व विधायक एवं जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा के नेतृत्व में आज जन आक्रोश यात्रा का छावनी फाटक बाहर कैलाश कौलोनी, छावनी पावर हाउस, ज्ञानचंद सिंहल नगर महिला चौपाल, मोतीपुरा बाडीया, आदर्श नगर, देलवाड़ा रोड़, हीरानगर, बोकोलिया कोलोनी, चम्पाजी की चक्की, प्रभु की बगिया, युवा चौपाल, तंवर कौलोनी और चौहान कोलोनी में भव्य स्वागत किया गया। मण्डल महामंत्री सन्तोष जाग्रत ने बताया कि कांग्रेस सरकार की 4 साल की विफलताओं को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से गांव-गांव के लोगों की कांग्रेस सरकार के प्रति पीड़ा जानकर उनको प्रधानमंत्री मोदी तक पहुंचाने के लिए यात्रा निकाली जा रही है। प्रत्येक गांव में कांग्रेस सरकार के कालातीत 4 सालों के कुशासन से तंग आकर ग्रामीणों ने भारी संख्या में कांग्रेस सरकार के कुशासन के प्रति आवाज बुलंद की और जन आक्रोश यात्रा का समर्थन किया।
पूर्व विधायक व जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने चौपालों को सम्बोधित करते हुए शहरवासियों को कहा कि कांग्रेस ने 4 साल में एक धेले का काम नहीं किया। केवल और केवल अपराधियों को शरण देने और बढ़ाने का काम किया है। आज राजस्थान पूरे देश में हत्याओं, बलात्कारों, अपहरणों, लूटपाट आदि की घटनाओं में नंबर एक बन चुका है और विकास कि श्रेणी को छोड़कर कुशासन की श्रेणी में पूरे देश में कांग्रेस सरकार के कुशासन की बदौलत नंबर 1 पर आ गया है। जो राजस्थान प्रदेश के गौरव के प्रति असम्मानजनक है। इसलिए आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का सूपड़ा हर गांव-गांव, शहर-शहर और ढाणी-ढाणी से पूरी तरह साफ करना है।
कार्यक्रम के दौरान यात्रा के संयोजक करणसिंह, सहसंयोजक शिवप्रकाश सामरिया, मण्डल संयोजक बुधराज शर्मा, डुंगरसिंह रावत, मंडल महामंत्री सन्तोष जाग्रत, नवलकिशोर मुरारका, सत्येन्द्र यादव, अजमेर देहात एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष चेतन गोयर, हरिश सांखला, पार्षद रवि चोहान, पार्षद मुन्नी देवी गहलोत, पार्षद सुनिता भाटी, पार्षद रामेश्वर गहलोत, बृजकिशोर शर्मा, पार्षद त्रिलोक शर्मा, रमेश दगदी, कैलाश मुन्दडा, नाथूलाल पारीक, महेश चिंतलांगिया, पवन बाकोलिया, प्रकाश माली, राजेश्वरी यादव, तारा सोनी, मनिष बंसल, ओबीसी मोर्चाध्यक्ष ललित आसरवा, दिपक दगदी, कांता ग्वाला, विजय यादव, अनिल जांगिड़, राकेश गहलोत, युवा मोर्चा अध्यक्ष दीपक चोहान, मनन गहलोत, दिनेश भाटी, जय जाग्रत, वासुदेव भाटी, अशोक भाटी, नटवर अरोड़ा, यज्ञेश शर्मा, संजय भाटी, दिलीप दगदी, बाबूलाल चौहान, पप्पू यादव, सपना शर्मा, शिखा गुप्ता, मंजु गहलोत, गायत्री साहु, पार्षद कमला दगदी, पार्षद मनोज तंवर, सन्तोष दगदी, पार्षद प्रीति शर्मा, इंदु शर्मा, लीला रावत, लाला दगदी, दिलीप बाबेल, सज्जन सिंह, दिलीप शर्मा, प्रमोद शर्मा, मुकेश घावरी, कुंजबिहारी, हनुमान जांगिड, गोलू पहलवान, मणिक मोदी, राकेश नरूका, लखेन्द यादव, जावेद मंसूरी, सुरेश व्यास, मनमोहन शर्मा, अमरचंद, संगीता द्विवेदी, गायत्री साहु, पार्षद अनिल भोजक, पार्षद शंकर माया यादव, जितेंद्र ठठेरा, संजय चिंडालिया, विजय यादव, देवकिशन भाटी, मंजु अरोड़ा, चन्दपकाश सोनी, शौभागमल खोरवाल, अमरचंद मुंदड़ा, सुनिल मुंदड़ा, अमित बंसल, नटवर अरोड़ा, जगन्नाथ यादव, जगदीश रायपुरिया, मनोहर सिंह, सुनिल शर्मा, सन्तोष रावत, कैलाश गहलोत सहित समस्त भाजपा कार्यकर्ता एवं हजारों की तादाद में शहरवासी उपस्थित थे।