तखतगढ़ नगर पालिका सभागार में प्लास्टिक बैन व प्रशासन शहरों के संग कैम्प अभियान के तहत बैठक हुई आयोजित
तखतगढ़ (पाली, राजस्थान/ बरकत खान) आज सोमवार को तखतगढ़ नगर पालिका सभागार मे प्लास्टिक बैन व प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर अधिशासी अधिकारी मदनलाल तेजी नगर पालिका उपाध्यक्ष मनोज नामा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी में तीसरे प्रशासन शहरों के संग अभियान कैम्प व प्लास्टिक बैन को लेकर राज्य सरकार द्वारा चलाया जा रहा है जिसको लेकर नगर पालिका द्वारा बैठक आयोजित कर सभी पार्षदों की कार्यशाला आयोजित की गई। अधिशासी अधिकारी ने सभी पार्षदों व प्रशासन शहरों के संग अभियान में होने वाले कामों के बारे में जानकारी दी गई। बैठक में अधिशासी अधिकारी ने पार्षदों को बताया कि तखतगढ़ नगर पालिका अस्वीकृत कॉलोनियों 21 कॉलोनियां हैं। उन्होंने यह बी बताया कि सभी पार्षदों को 2 अक्टूबर से प्रशासन शहरों के संग अभियान का आगाज हो रहा है। जिसमें सभी पार्षद अपने वार्ड में जिनके पट्टे नहीं बने हुए हैं उनके पट्टे बनाने के लिए वह कही जगह अतिक्रमण हो रहे उसको हटवाने कि अपील की नगर पालिका में आवेदन करवाएं एवं ज्यादा से ज्यादा प्रशासन शहरों के संग अभियान में लोगों के काम करवाने की अपील है। उन्होंने यह भी बताया कि कृषि भूमि रूपांतरण, धारा 69ए के अंतर्गत पट्टे जारी करना राजा महाराजाओं की उसी भूमि आबादी भूमि पर बसी कॉलोनियों को नियमन करना कच्ची बस्ती नियमन भवन मानचित्र प्रकरण समेत कई अन्य कामों के बारे में चर्चा की गई । आगामी 5 जुलाई को होगी । इस पर अधिशासी अधिकारी ने कहा कि जहा जहां अतिक्रमण हो रहे उनकी पुरी तरह जांच के अतिक्रमण रुकवाया जाएगा अन्य विकास कार्यों को लेकर भी अधिशासी अधिकारी एवं पार्षदों में चर्चा की ।
पार्षदों ने बैठक में यह भी बताया कि राज्य सरकार से प्लास्टिक पर बैन लगा है जो सभी दुकानदारों खरीदारों से प्लास्टिक कैरी बैग का समझाइश करें जो जो भी दुकानदार व लारी ठेले वाले कैरी बैग का यूज कर रहे हैं उसके ऊपर जुर्माना लगाया जाए। जो नगर पालिका के कार्मिकों से पूरे मार्केट में सर्वे करवाकर प्लास्टिक बैन को रोका जा सकता है वह बिना बिकने वाले कर्मचारियों को जो राजस्थान में जो जो बड़ बड़ी प्लास्टिक बैन कि कंपनीयो को रकवाया जा सकता है जब नंबर 12 की पार्षद विक्रम भाई ने कहा कि मेरे वार्ड में प्लास्टिक चलेगा। यह रहे मौजूद अधिशासी अधिकारी मदनलाल तेजी , व उपाध्यक्ष मनोज नामा , आकाश त्रिवेदी , मुकेश माली, रानू सिंह, चत्तरारम मीना, पार्षद देवाराम चौधरी , राजू कुमावत , प्रशांत मेवाड़ा , पेमाराम माली, दाड्मी देवी , गीता देवी मीना , लक्ष्मण घांची, डाक्टर चन्दन गाधी , खुर्शीद भाई कुरैशी , शर्मिला कुमारी , सभी पार्षद गण मौजूद