रक्तदान करने से बचाया जा सकता है किसी व्यक्ति जीवन - हेमंत
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) ड़ीग कस्बे की खण्डेलवाल धर्मशाला में खंडेलवाल वैश्य युवा समाज द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में समाज के युवाओ, महिलाओं और स्वयं उपखंड अधिकारी हेमंत कुमार ने भी रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का उपखंड अधिकारी हेमंत कुमार ने दीप प्रज्वलन एवं फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। खंडेलवाल वैश्य समाज के महामंत्री राधेश्याम खंडेलवाल ने बताया कि शिविर में 73 यूनिट रक्तदान किया गया।
उप जिला कलेक्टर हेमंत कुमार ने इस पुनीत आयोजन के लिए शिविर आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि रक्त दान महादान है, रक्तदान करने से रक्त की कमी से मर रहे किसी भी व्यक्ति के जीवन को बचाया जा सकता है। ऐसे पुनीत कार्य में सभी को आगे आना चाहिए । इस असवर पर भरतपुर आरबीएम हॉस्पिटल से आये डॉ. प्रवीण धाकड़ , बीसीएमओ डॉ. हिमांशु पाराशर, खंडेलवाल वैश्य समाज के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता पूर्व अध्यक्ष अनिल गुप्ता , विजय गुप्ता, ललितेश गुप्ता, नवीन तमोलिया, सहित बड़ी संख्या में खंडेलवाल समाज के युवा कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।