शव का पोस्टमार्टम करने से मना करने पर डॉक्टर को किया एपीओ CHC गोविंदगढ़ का मामला
गोविंदगढ़ CHC में शव का पोस्टमार्टम नही करने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अलवर के मौखिक आदेशों की अनुपालना में डा. सुनिल कुमार चिकित्सा अधिकारी सामु.स्वा. केन्द्र गोविन्दगढ़ को तुरन्त प्रभाव से कार्यमुक्त करने के आदेश दिये गए
गोविंदगढ़, अलवर
गोविंदगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तालडा के ग्रामीणों एक युवक का शव लेकर 21 नवम्बर को CHCगोविंदगढ़ पहुंचे जहां उन्होंने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सुनील से शव के पोस्टमार्टम के लिए कहा तो डॉक्टर ने पुलिस को सूचित करने के लिए कहा जिस पर परिजनों ने पुलिस को सूचित किए जाने के बाद डॉक्टर से जब पोस्टमार्टम के लिए कहा तो डॉक्टर ने पोस्टमार्टम के लिए दो टूक मना कर दिया जिस पर उस समय विवाद की स्थिति बन गई और परिजनों के द्वारा उच्च अधिकारियों को शिकायत कर दी गई। जिसके बाद सीएमएचओ अलवर के द्वारा डॉ सुनील कुमार के खिलाफ एपीओ की कार्रवाई कर दी गई
मोटरसाइकिल एवं कार की टक्कर का मामला :-
मृतक के परिजन रूपा गुर्जर ने बताया कि गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में 27 अक्टूबर को मोटरसाइकिल एवं कार की टक्कर में 27 वर्षीय रामकुमार पुत्र भगवत निवासी तालडा गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसकी मृत्यु हो जाने पर 22 नवंबर को मृतक के परिजन मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां पर ड्यूटी पर तैनात डॉ सुनील कुमार परिजनों से उलझ गए पोस्टमार्टम करने से मना कर दिया जिस पर परिजनों ने बीसीएमएचओ सीएमएचओ अलवर को शिकायत की। जिस पर डॉक्टर सुनील ने कहा कि तुम मेरी शिकायत कहीं भी कर दो, मुझे पहले भी एपीओ किया गया था मेरा कुछ नहीं बिगड़ा। जिसके बाद अन्य डॉक्टर के द्वारा पोस्टमार्टम किया गया।
कई घण्टे परिजन रहे परेशान:-
चौकी पोस्टमार्टम को लेकर परिजन कई घंटों तक परेशान रहे डॉक्टर के बोर्ड के द्वारा पोस्टमार्टम की बात कही जाने पर इसमें बोर्ड की आवश्यकता नहीं होना बताया लेकिन डॉक्टर सुनील ने पोस्टमार्टम से मना कर दिया जिस पर परिजन परेशान होते रहे इस हंगामे के बीच पुलिस मौके पर मौजूद रही और पुलिस की समझाइस के बाद भी डयूटी पर मौजूद डॉक्टर ने पोस्टमार्टम नहीं किया। वही प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉ सुनील पूर्व में भी एपीओ हो चुके हैं लेकिन उनकी नियुक्ति पुनः गोविंदगढ़ सीएचसी में कर दी गई थी वही प्रशासन के द्वारा कार्रवाई करते हुए डॉ सुनील कुमार को एपीओ कर दिया गया और उन्हें जिला मुख्यालय पर तलब कर दिया गया