आरी तारी संस्था ने कॉन्स्टेबल राजेश कुमार को लोगों की जान बचाने के लिए किया सम्मानित
आरी तारी संस्था की ओर से कॉन्स्टेबल राजेश कुमार को सैकड़ों लोगों की जान बचाने का बहादुरी के काम करने पर सम्मानित किया
जयपुर (साबिर नागौरी)
कांस्टेबल राजेश कुमार ने अपनी जान जोखिम में डालकर बचाई थी सैकड़ों लोगों की जान
पुलिस थाना गलता गेट पर तैनात कांस्टेबल राजेश कुमार ने अपनी जान की परवाह किए बिना सूझबूझ से सूरजपोल अनाज मंडी में लगी भयंकर आग पर काबू पाया राजेश ने बताया कि पुलिस की गश्ती के दौरान खाद्य तेल के गोदाम में आग की लपटें देखकर लोगों को दुकानों से बाहर निकालने में मदद की इसके साथ ही उन्होंने अग्निशमन को तुरंत सूचित किया इस हादसे में राजेश को भी चोट आई लेकिन फिर भी उन्होंने अपनी परवाह करे बगैर सैकड़ों लोगों की जान बचाई इस सराहनीय कार्य को देखते हुए समाननीय राजेश जी को थाने पहुंचकर राजस्थान सरकार श्रम विभाग के सदस्य एवं आरी तारी संस्था संस्थापक अध्यक्ष आजम खान , सलाहकार शकील जयपुरी, कोषाध्यक्ष चंदन लालवानी ,हवामहल अध्यक्ष अरशद खान, मीडिया प्रभारी फिरोज आलम खान, खुर्शीद आदि लोगों ने माला ऐव साफा पहनाकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया