लापरवाही बनी हादसों का अंदेशा: हाईवे बने पर नाले की अधुरी सफाई की बाद स्लैब रखना भूल गए जिम्मेदार
गुरला (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बद्रीलाल माली) गुरला नेशनल हाईवे 758 स्थित मेन बस स्टैंड पर पानी निकासी के लिए बना नाला (ड्रेन) सफाई के अभाव में अवरूध हो चुका है। अधिकारियों ने नाले की सफाई कराने के लिए स्लैब निकाली सफाई भी पुरी तरह से नहीं हो रही है 10 प्रतिशत मिट्टी नाले में ही है और दो दिन से नाले पर दोबारा से स्लैब नहीं रखने से दुर्घटना की संभावना बनीं हुईं हैं नाले खुले हुए पड़े हैं।
वही स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि एक तरफ सड़क वाहनों का आवागमन हैं तो दूसरी तरफ खुला पड़ा नाला। वाहन का संतुलन बिगड़ने पर बड़ा हादसा हो सकता है। इतना ही नहीं बारिश के मौसम में नालों के आस-पास पड़ी गंदगी पानी के साथ वापस से नालों में जाना शुरु हो गई है हालांकि नालों की सफाई करवा दी गई है लेकिन सफाई पूर्ण तो है नहीं की गई है, जिसके कारण नाले जल्द ही अवरुद्ध हो सकते हैं