विद्युत विभाग टीम की कार्रवाई: बिजली चोरी करने वाले 34 लोगो पर लगाया 8 लाख बीस हजार रुपए का जुर्माना
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ अशोक भारद्वाज) कठूमर विद्युत निगम की 11 टीमों ने शनिवार को 2 दर्जन से अधिक गांवों मे बिजली चोरी करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की और 34 जगहों पर बिजली चोरी पकड़ी। मौके पर ही वीसीआर भरकर 8 लाख बीस हजार रुपए का जुर्माना किया गया।
जयपुर डिस्कॉम के सहायक अभियंता शिवराम मीणा ने बताया कि अधीक्षण अभियंता जे एल मीणा के निर्देश पर अधिशासी अभियंता एस सी महावर के नेतृत्व में कठूमर ,खेडामैदा ,ईसरोता, इसरोती, मालखेड़ा, कांकरोली, बड़ौदा खान, टिटपुरी, बिसली, धौलागढ़, टोडा, रेटा, मसारी आदि गांवों में कार्रवाई कर 199 कटे हुए कनेक्शनों की जांच की गई ।जांच के दौरान 34 जगहों पर बिजली चोरी पकड़ी गई। जिस पर विधुत निगम की टीमों ने मौके पर ही बी सीआर भरकर 8 लाख 20 बीस हजार का जुर्माना किया। इस मौके पर निगम के सहायक अभियंता शिवराम शर्मा ने बताया कि बीसीआर नोटिस जमा नहीं कराए जाने पर विधुत चोरों के विरुद्ध विद्युत निरोधक थाना अलवर में एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी और विद्युत चोरों खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।