गोविंदगढ़ कस्बे मे होगी अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही:बाजार मे रहती है जाम की समस्या
गोविंदगढ़ अलवर
गोविंदगढ़ नगरपालिका क्षेत्र में अतिक्रमण के होने के कारण बाजार में लगने वाले जाम को लेकर नगर पालिका के द्वारा बाजार में व्यापारियों सहित आमजन से अपील कर अतिक्रमण हटाने का आह्वान किया। जिससे कि बाजार में सभी को आने जाने में आसानी हो सके।
चेयरमैन प्रतिनिधि एवं संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय मेठी ने बताया कि बस स्टैंड से लेकर मुख्य बाजारों तक सभी सभी व्यापारियों से अपील की जा चुकी है इसके साथ ही माइक से सभी स्थानों पर अनाउंसमेंट भी करवा दिए गए हैं कि अतिक्रमणकारी अपने अतिक्रमण को हटा लें जिससे कि बाजार में आवागमन में आसानी हो सके अन्यथा प्रशासन के द्वारा सख्ती बरतते हुए अतिक्रमण को हटाया जाएगा जिसका जिम्मेवार स्वयं अतिक्रमण कारी होगा।
गौरतलब है कि शनिवार को जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी गोविंदगढ़ महगाई राहत शिविर के औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे थे और उनकी गाड़ी बाजार में जाम में कई स्थानों पर फंस गई थी जिसके बाद जिला कलेक्टर के द्वारा उपखंड अधिकारी सुशीला मीणा एवं एसएचओ गोविंदगढ़ तारा चन्द शर्मा को अतिक्रमण तत्काल प्रभाव से हटाए जाने के निर्देश दिए थे।