नवरात्र को लेकर प्रशासन सतर्क: इंस्पेक्टर रेनू सिंह ने किया पैदल गश्त, लोगों को दिलाया सुरक्षा का एहसास
बदायूँ (यूपी-/ अभिषेक वर्मा) बदायूँ जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओ.पी सिंह के निर्देश पर पुलिस द्वारा लगातार थाना क्षेत्रों में पैदल गस्त कर लोगों में सुरक्षा व्यवस्था का एहसास दिलाने की कोशिश की जा रही है। शांति व्यवस्था बनी रहे जिस को लेकर लेकर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया जा रहा है। इसी क्रम में बदायूँ की महिला थाना प्रभारी निरीक्षक रेनू सिंह आगामी त्योहार नवरात्र को सकुशल संपन्न कराए जाने को लेकर एसएसपी बदायूँ के निर्देश पर थाना जनपद के विभिन्न भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रो में पैदल गश्त कर व्यापारियों महिलाओं, लड़कियों से वार्ता करने के साथ साथ संदिग्ध लोगों से पूछतांछ कर तलाशी भी ले रही है। क्षेत्र में कानून व्यवस्था को कायम रखने व अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिदिन मेन मार्किट में इनके द्वारा पैदल रात्रि गश्त की जा रही है।
पुलिस के पैदल गश्त से जहां असामाजिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं नागरिक पुलिस की गश्त से लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि आगामी त्योहार नवरात्र को सभी लोग सकुशल संपन्न कराएं। यह त्योहार आपसी भाईचारे का त्योहार है। त्योहार में एक दूसरे का सहयोग करें । अगर कोई भी व्यक्ति इस त्योहार के बीच में खलल डालने की कोशिश करेगा, महिला संबंधित किसी भी तरह की कोई भी शिकायत आएगी, तो ऐसे व्यक्ति के ऊपर कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति क्षेत्र में अराजकता या माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करता है,किसी लड़की या महिला कों परेशान करने का प्रयास करता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। जिससे पुलिस समय रहते हुए अपराधियों पर लगाम लगा सके।