श्मशान घाट की भूमि पर से प्रशासन ने हटवाया अतिक्रमण
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ अशोक भारद्वाज). कठूमर उपंखड़ प्रशासन ने शनिवार को ग्राम पंचायत मुख्यालय दांतिया में श्मशान घाट की भूमि पर से अतिक्रमण हटवाया। 2 घंटे चले इस अभियान में दुकानों के आगे बने श्मशान घाट की भूमि पर बने पक्के चबूतरो को जेसीबी से हटवाया गया।
मौके पर पहुंचे तहसीलदार राजेश मीणा ने बताया कि कुछ लोगों ने दुकानों के आगे चबूतरे बनाकर श्मशान की भूमि पर अतिक्रमण कर दिया था। जिससे गंदे पानी का भी निकास नहीं हो पा रहा था और शिकायत मिलने पर शनिवार को दल बल के साथ प्रशासन मौके पर पहुंचा और खेरली एवं बहतुकला थाना पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण हटवाया गया। कार्रवाई के दौरान वहतुकला एसएचओ हनुमान सहाय व खेड़ली एस एच ओ मय पुलिस बल, भनोखरनायब तहसीलदार अंकित गुप्ता, कानूनगो बलराम मीना , पटवारी शहजाद खान, व राम अवतार, हरिओम चौधरी आदि मौजूद थे।