डीग को जिला बनाने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने शुरू किया पोस्टकार्ड अभियान, पहले दिन भेजे एक हजार पोस्टकार्ड
ड़ीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) अधिवक्ताओं ने डीग को जिला बनाने की मांग को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम पोस्टकार्ड भेजने के अभियान का शुभारंभ हुए एक हजार पोस्टकार्ड अधिवक्ता द्वारा पक्षकारों एवं न्यायालय परिसर में पधारे आमजन, पक्षकारो एवं कर्मचारी गण के द्वारा लिखवा कर मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम से भिजवाए गए।
डीग जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक देवेंद्र सिंह सिनसिनवार ने बताया है कि डीग को जिला बनाए जाने की मांग को लेकर विभिन्न व्यापारिक संघो, मंडी संघ अन्य सामाजिक संगठनों के सहयोग से यह पोस्ट कार्ड अभियान रोजाना सुचारू रूप से जारी रहेगा। उन्होंने वताया कि कार्यक्रम के अगले चरण में डीग को जिला बनाए जाने की मांग को लेकर उप खंड के सामाजिक संगठनों और आमजन के सहयोग से कस्बे में एक बाइक रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी डीग को ज्ञापन दिया जाएगा ।
बुधवार को अधिवक्ताओं ने इकट्ठे होकर डीग को जिला बनाने की मांग को लेकर सभी अधिवक्ताओं ने डीग को जिला बनाने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर डीग बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरि कृष्ण शर्मा ने कहा कि डीग जिला बनाने की सभी प्राथमिकताएं एवं मापदंड पूरा करता है। परंतु राजनीतिवश राज सरकार द्वारा हमारी इस बाजिब मांग को पूरा नहीं किया जा रहा है। इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया की यदि सरकार ने उनकी डीग को जिला बनाने की मांग को पूरा नहीं किया गया तो चाहे संसद का चुनाव हो, चाहे विधानसभा का एमएलए का चुनाव जिला नहीं तो वोट नहीं का नारा देते हुए समूचे उप खंड में मतदान का बहिष्कार करने को लेकर आंदोलन चलाया जावेगा। रूप दिया जाएगा जिसका सभी ने एक स्वर इसका समर्थन किया। इस मौके पर राकेश खंडेलवाल मनोज बंसल धर्मवीर सिंह , सुरेश शर्मा लखन कुंतल विक्रम सिंह पंकज भूषण गोयल प्रवीण चौधरी रमाकांत शर्मा भरत सिंह आनंद प्रकाश पटेल सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे।