शिव मन्दिर में नन्दी की मूर्ति के दूध पीने की चमत्कारिक घटना के बाद लगी श्रद्धालुओं की भीड़
कोटकासिम के लाडपुर गांव में शिव मन्दिर बना आस्था का केंद्र
कोटकासिम (अलवर,राजस्थान/ संजय बागड़ी) कोटकासिम क्षेत्र के गांव लाडपुर में शिव मंदिर बना कौतूहल का विषय जहां मन्दिर में स्थापित नन्दी कि मूर्ति द्वारा लगातार श्रद्धालुओं द्वारा दूध पिलाने पर दूध पीने की चमत्कारिक घटना को सुन हर कोई मन्दिर की तरफ दौड़ पड़ा। देखते ही देखते मन्दिर में काफी भीड़ इकट्ठी हो गई। इसके बाद ग्रामीण ओरतों में नन्दी कि मूर्ति को दूध पिलाने की मानो होड़ ही लग गई हो।
- नंदी द्वारा दूध पीने की घटना क्षेत्र में आग कि तरह फैली तो लोग हाथ में दूध का लोटा लेकर शिवालयों की तरफ दिखे भागते
देखते ही देखते इस बात की चर्चा क्षेत्र में आग की तरह फ़ैल गई ओर वाट्सएप ओर फेसबुक पर इस तरह के वीडियो वायरल होने लगे। शाम तक लोग एक दूसरे से इस बारे में पूछते नजर आए। वहीं गांव कि हर गली मोहल्ले में इस बात की चर्चा देखने ओर सुनने को मिली। कई गांवों में लोगो ने लाडपुर गांव में हो रही इस अनोखी घटना से प्रेरित होकर दूध लेकर अपने नजदीकी शिव मन्दिर में जा पहुंचे ओर वहां स्थापित नन्दी कि मूर्ति को दूध पिलाने की कोशिश करते हुए भी देखा।
- शिव मन्दिर में चमत्कारिक घटना के बाद किया भजन कीर्तन
चाहे चमत्कार कहें या वैज्ञानिक कारण लेकिन को भी हो घटना की सूचना पाकर लोगों ने अपने नजदीकी मन्दिर में जाकर नन्दी महाराज की मूर्ति को दूध पिलाने का प्रयास जरूर किया। लाडपुर गांव में अंबेडकर कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में स्थित नंदी बाबा को दूध पिलाने वाली बात का पता लगा तो ग्रामीणों का तांता लग गया ओर धार्मिक भजन ओर कीर्तन भी महिलाओं ने मंदिर परिसर में प्रारम्भ कर दिए।