गोविन्दगढ़ की नगरपालिका में ईओ की नियुक्ति नही होने से अटके सभी काम
गोविंदगढ़ अलवर
गोविंदगढ़ ग्राम पंचायत को अपग्रेड कर भले ही राजस्थान सरकार ने नगरपालिका का दर्जा दे दिया लेकिन यहां के हालात अभी तक नहीं सुधरे हैं वहीं गोविंदगढ़ कस्बावासियों के बार-बार आग्रह पर सरपंच उर्मिला अजय मेठी नगरपालिका के चेयरमैन के रूप में रामगढ़ विधायक साफिया जुबेर खान ने एक समारोह में शपथ भी ग्रहण करवा दी और इस समारोह में विधायक साफिया जुबेर खान ने 1 सप्ताह के बाद ही ईओ की नियुक्ति किए जाने का भी वादा किया था
लेकिन आज लगभग 20 दिन बीत जाने के बाद भी यहां पर ईओ की नियुक्ति नहीं हुई है गौरतलब है कि फरवरी में ग्राम पंचायत को शून्य करते हुए यहां से ग्राम विकास अधिकारी को भी हटा दिया गया था जिसके बाद सभी कार्य नगरपालिका के अंतर्गत चले गए लेकिन नगरपालिका के अस्तित्व में अभी तक नहीं आने के कारण कस्बे में चारों तरफ गंदगी के ढेर लगे हुए हैं नाले गंदगी से भरे हुए हैं जिनसे पानी सड़कों पर फैल रहा है और आमजन को गंदगी बदबू मच्छरों का सामना करना पड़ रहा है
कस्बे के हालात यह हैं कि अगर कस्बे के किसी निवासी को बिजली की फाइल लगानी है तो है साइन कराने के लिए भटकता घूम रहा है और इस भीषण गर्मी में उसकी बिजली की फाइल नहीं लग पा रही है कस्बेवासियों का कहना है कि इस प्रकार प्रशासन और विधायक की बेरुखी कस्बे को भारी पड़ रही है इससे अच्छा तो ग्राम पंचायत ही थी यहां के कार्य तो नहीं रुक रहे थे
भाजपा मंडल अध्यक्ष हरि सिंह सोलंकी ने विधायक साफिया जुबेर खान पर आरोप लगाते हुए कहा कि चेयरमैन को शपथ दिलाते समय 1 सप्ताह का आश्वासन दिया था कि यहां ईओ की नियुक्ति हो जाएगी। लेकिन उसके बाद फिर दोबारा 26 अप्रैल को स्वास्थ्य मेला कैंप में फिर से 1 सप्ताह का समय दे दिया गया विधायक के पास केवल घोषणाएं ही बची हैं
विधायक केवल बातें ही करके जाती हैं उनके द्वारा किए गए कार्यों से यहां पर कार्य अटकने जरूर शुरू हो गए हैं काम होना तो दूर की बात है