जहाजपुर में सशक्त नारी, साक्षर बच्चा, स्वस्थ भारत अभियान के तहत आंगनबाड़ी कर्मियों ने निकाली गई रैली

Sep 4, 2022 - 02:59
 0
जहाजपुर में सशक्त नारी, साक्षर बच्चा, स्वस्थ भारत अभियान के तहत आंगनबाड़ी कर्मियों ने निकाली गई रैली

जहाजपुर (भीलवाड़ा, राजस्थान/ आज़ाद नेब) महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आज पीएमएमवीवाई योजना के तहत मातृ वन्दना योजना सप्ताह से संबंधित एक जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमे ब्लॉक की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ एवं कार्यालय कार्मिको ने भाग लिया। 
सीडीपीओ शंकर लाल बैरवा ने बताया कि पीएमएमवीवाई योजना के तहत आंगनबाडी केन्द्रो पर एक सितम्बर से सात सितंबर तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। आमजन मे जागरूकता प्रदान करने के लिए आज एक कार्यशाला एवं जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया है। इसके साथ पंचम पोषण माह सितम्बर 2022 से संबंधित गतिविधियो के आयोजन पूरे माह आंगनबाडी केन्द्रो पर किया जाना है, जिसकी इस वर्ष की थीम "सशक्त नारी, साक्षर बच्चा, स्वस्थ भारत" है। महिला एवं बच्चो को कुपोषण से बचाने एवं घर पर उपलब्ध सामग्री से ही अच्छा पोषण प्रदान करने वाली सामग्री का निर्माण कैसे किया जाये इस संबंध मे जानकारी प्रदान की जायेगी। साथ ही स्वास्थ्स संबंधित जानकारी भी प्रदान की जानी। 
महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी शंकर लाल बैरवा ने सभी कार्यकर्ताओ को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करते हुए कहा कि राष्ट्रीय पोषण दिवस और पोषण माह शुभारम्भ के अवसर पर समुदाय आधारित कार्यक्रम ( सी.बी.ई ) के अन्तर्गत आयोजित सुपोषण दिवस को उत्सव का रूप देते हुए पोषण माह का आयोजन महिला और स्वास्थ्य के विकास के साथ ही पोषण एजेण्डा को बढ़ावा देकर राष्ट्रव्यापी अभियान की ग्राम पंचायतों तक पहुँच मजबूत करना, गर्भवती महिला, धात्री माता 0-6 वर्ष तक के बच्चे और किशोर - किशोरियों के लिए रक्ताल्पता स्वास्थ्य जाँच शिवरों का का आयोजन एवं किशोरियों के लिए आयरन फॉलिक एसिड और कृमिनाशक गोलियों का वितरण, कृमिनाशक गोलियों को लेने हेतु सतर्कता व सावधानी बताना। अभिमन्यु के गर्भावस्था में रहने के दौरान चक्रव्यूह की घटना को कहानी / नाटक के रूप में प्रस्तुत करना अन्य किसी नाटक या कहानी की प्रस्तुतीकरण, स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए आंगनबाडी केन्द्र पर परामर्श शिविर का आयोजन, बड़ी मदर ( Buddy mother ) कॉनसेप्ट पर स्वस्थ बच्चे की माता व कुपोषित बच्चे की माता के मध्य संवाद व स्वस्थ माता प्रतियोगिता का आयोजन, स्वस्थ बालक की माता के अनुभवों का अन्य लाभार्थियों से आदान - प्रदान कराना। एंवम किशोरियों और महिलाओं के बीच मासिक धर्म स्वच्छता के लिए जागरूकता अभियान, पियर एड्यूकेटर ( माता से माता / परिवार / समुदाय ) द्वारा स्वच्छता व पोषण पर एक दिन के अध्यापक बनकर सलाह देना / जागरूक करना आदि अभियान चलाना लिए महिलाओं में मधुमेह, रक्ताल्पता और एनीमिया आदि रोगों के शीघ्र निदान के लिए आंगनबाड़ी केन्द्र पर प्रारम्भिक जाँच करना व निदान के उपाय बताकर जागरूक करना। आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं पोषण पंचायतों पर स्वस्थ आहार प्रथाओं पर समुदाय में जागरूकता अभियान का आयोजन, आंगनबाडी केन्द्रों एवं घोषण पंचायतों में महिलाओं और किशोरियों के अच्छे स्वास्थ और विभिन्न आयुष प्रथाओं एवं उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए शिविरों का आयोजन किया जाएगा।  इस अवसर पर महिला पर्यवेक्षक मन्जु पारीक, ललिता शर्मा, पर्यवेक्षक पुष्करराज रेगर, प्रहलाद भाट, प्रधान कुमार ढोली, कम्प्यूटर ऑपरेटर दीपक कुमार सेन कनिष्ठ सहायक राजकुमार गोधा उपस्थित रहे है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है