पिता की डांट से नाराज बेटा लेटा रेल की पटरी पर,GRP इंस्पेक्टर ने बचाई जान
फिरोजाबाद, उत्तरप्रदेश(शशि जायसवाल)
पिता ने कहा था - दोबारा मुंह मत दिखाना मुझे... ओर बेटा चला गया रेल की पटरी पर लेटकर अपनी जान देने। गनीमत रही कि यह सब वाक्या जीआरपी के इंस्पेक्टर ने देख लिया ओर समय रहते दौड़ कर युवक को पटरी से हटा लिया
मामला यूपी के फिरोजाबाद का है जहां गुरुवार युवक के पिता ने उसे डांट दिया था। ये भी कहा था कि दोबारा अपना मुंह मत दिखाना। इसी को लेकर ही युवक परेशान था और गुस्से में उसने रेलवे स्टेशन पर आत्महत्या करने का मन बना लिया। युवक रेलवे स्टेशन पहुंचा और रेल की पटरी पर जान देने के लिए लेट गया। युवक ITI का छात्र है यह पूरी घटना रेलवे स्टेशन के CCTV में कैद हुई है जिसमे युवक को रेलवे ट्रैक पर लेटा देख मौके पर हड़कंप मच गया। रेलवे स्टेशन पर मौजूद जीआरपी के सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार की नजर भी युवक पर पड़ी। वह तुरंत मौके पर दौड़े और युवक को पटरी से हटा कर प्लेटफार्म पर ले आए।
पुलिस के अनुसार गुरुवार को छात्र की अपने पिता से कुछ कहासुनी हो गई। इस दौरान पिता ने उसे डांट लगा दी। वह नाराज होकर जान देने चल दिया। गुरुवार दोपहर 12 बजे वह रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर ट्रेन की पटरी पर लेट गया।