रसगुल्ला नहीं मिलने से नाराज बाराती लड़की पक्ष से भिड़े: चाकू लगने से 20 वर्षीय युवक की मौत 12 घायल
शादी की खुशियां मातम में बदली,, दुल्हन का पूरा परिवार हुआ फरार हमलावरों की तलाश सरगर्मी से कर रही पुलिस: घायलों का उपचार जारी
झगड़े में का बढ़ता बवाल: कहीं चाकू तो कहीं चली कुर्सियां
सनसनीखेज मामला उत्तर प्रदेश के आगरा जिले का है जहां एक रसगुल्ले के कारण हुए झगड़े में शादी की खुशियां मातम में बदल गई साथ ही बारात में आए 20 वर्षीय युवक की चाकू लगने से मौत हो गई और 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए
यह था मामला: आरोप है कि बारातियों को शादी में नहीं मिला रसगुल्ला
घटना बुधवार की बताई जा रही है घटना के बाद बारात में बिना शादी के ही वापस लौट गई बताया जा रहा है कि खंदौली के रहने वाले व्यापारी के दो बेटों की शादी एत्मादपुर में रहने वाले उस्मान की बेटियों से हो रही थी, चारों तरफ खुशी का माहौल था दूसरी तरफ बारात को खाना खिलाया जा रहा था एक बाराती ने काउंटर पर खड़े युवक से रसगुल्ला मंगा लेकिन एक रसगुल्ला मिलने पर उसने एक और मांगा तो काउंटर पर खड़े युवक ने भड़कते हुए कहा कि सबको एक-एक ही मिलेगा जिस बात को लेकर विवाद हो गया
खूनी जंग में बदल गया रसगुल्ला मांगने का विवाद
बराती और रसगुल्ला काउंटर पर युवक में शुरू हुई बहस धीरे-धीरे खूनी जंग में बदल गई बाराती और घराती आमने-सामने हो गए कहीं चाकू तो कहीं कुर्सी चम्मच प्लेट जिसको जो हाथ लगा वह चलने लगे झड़प में चाकू लगने से 20 वर्षीय युवक सनी की मौत हो गई, और 12 लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है
मृतक सनी के चाचा इमरान ने बताया कि बारात समय से ही विनायक भवन पहुंच गई थी जहां पहुंचते ही खाने का प्रोग्राम शुरू हो गया लोकल एरिये का मामला था तो सभी को घर जाने की जल्दी थी कुछ लोग पहले से ही निकल चुके थे घटना के समय रिश्तेदार व दूल्हे के दोस्तों मौजूद थे
वही मृतक के परिवार वालों की शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुटी है मृतक के चाचा का कहना है कि उपद्रवियों ने महिलाओं के साथ बदसलूकी और उनके जीवन एवं अन्य सामान भी लूट लिया मामला दर्ज होने के तुरंत बाद से ही दुल्हन का पूरा परिवार मौके से फरार हो गया है मामले की गंभीरता को देखते हुए एतिहद के तौर पर घटनास्थल पर पुलिस का जाब्ता तैनात कर दिया गया है।