अंजुमन शिक्षा समिति ने विधवा का सहारा बन बेटी की शादी में भरा भात
रामगढ ,अलवर (राधेश्याम गेरा)
रामगढ उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत रसगन के कुट्टी का बास में स्वर्गीय नूर मोहम्मद की बेटी नजराना की शादी में विधवा मां का सहारा बनकर भाई का फर्ज अदा करते हुए बेटी की शादी में भात भर नगद राशि सहित कपड़े और जरुरत का सामान भेट कर विधवा मां का हौंसला बढाया।
विधवा के पति नूर मोहम्मद का कोरोना काल में निधन हो गया था। घर में कोई कमाने वाला ना होने की अंजुमन शिक्षा समिति अध्यक्ष एवं पंचायत समिति प्रधान नसरू खां को मालूम चलने पर समीति सदस्यों को साथ ले भात भरने पंहुच गए। बेटी की शादी मुबारिकपुर क्षेत्र के गांव ठोकदार बास के फारूक के बेटे नदीम के साथ हुई है।
विधवा मां की स्थिति बहुत ही दयनीय थी ।भात भरने के दौरान अंजुमन शिक्षा विकास समिति के अध्यक्ष नसरू खां प्रधान व अलावडा सरपंच जुम्मा खान,जावेद सरपंच,शेर मोहम्मद डायरेक्टर,बुरी खां ,आंसू सरपंच रिंकू सरपंच, नसरू खां डायरेक्ट नित्यानंद ,बाबा डायरेक्ट ,दरबार सिंह सरपंच, मुकेश पूर्व डायरेक्ट तथा लियाकत, पूर्व सरपंच आसु खान व अन्य पदाधिकारियों में ₹ 24000 नगद तथा कपड़े और इत्यादि से परिवार के लोगों से मिलनी की गई । जिसकी पूरे क्षेत्र में भारी प्रशंसा हो रही है।