निरंकारी मिशन की महेंद्रगढ़ शाखा द्वारा मनाया गया क्षमा याचना दिवस
गुरला (भीलवाडा, राजस्थान/ बद्रीलाल माली) गुरला क्षेत्र के मेहद्रगढ में निरंकारी मिशन की स्थानीय सेवा दल यूनिट द्वारा सेवादल इंचार्ज अरविंद शर्मा के निर्देशन में आज महेंद्रगढ़ ब्रांच में संत निरंकारी सत्संग भवन पर क्षमा याचना दिवस मनाया गया गौरतलब है कि निरंकारी मिशन द्वारा वर्ष पर्यंत आयोजित की जाने वाली विभिन्न सत्संग एवं अन्य सामाजिक गतिविधियों तथा सफाई अभियान ब्लड डोनेशन कैंप आपदा राहत कार्य आदि कार्यक्रमों के दौरान मानव मात्र के लिए की जाने वाली सेवाओं में सेवा दल द्वारा जाने अनजाने मैं की गई गलतियों के लिए क्षमा मांगने के लिए क्षमा याचना दिवस मनाया जाता है इस अवसर पर आयोजित सत्संग कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे भीलवाड़ा जोन के जोनल इंचार्ज जगपाल सिंह राणावत ने कहा कि हमारे जीवन में विषमता के भाव आने पर सतगुरु समता का भाव पर देता है। हम कुछ भी कर ले पर गुरु के उपकारों का मोल नहीं चुका सकते हैं। उन्होंने कहा कि सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज जाते हैं कि गुरु सिख के मन में लेस मात्र भी अहंकार ना आए। हर गुरसिख गुरुमत में जिये ओर सभी के जीवन में प्रेम हो। इस कार्यक्रम में महेंद्रगढ ब्रांच के संयोजक मांगीलाल एवं रायपुर ब्रांच के मुखी नैना लाल जी व लाखोला सरगांव गंगापुर आशाहोली टीपुनाडी ओर भी अनेक गांवों से चलकर आये महात्माओं ने भाग लिया