महुआ में नवीन जिला चिकित्सालय की स्वीकृति जारी-हुडला

May 13, 2023 - 20:20
 0
महुआ में नवीन जिला चिकित्सालय की स्वीकृति जारी-हुडला

महुआ ,दौसा(अवधेश कुमार अवस्थी)

महुआ 13 मई विधायक डॉ.ओमप्रकाश हुडला के लगातार महुआ में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के प्रयासों के मद्देनजर शनिवार को राज्य सरकार द्वारा राजकीय जिला चिकित्सालय महुआ में नवीन पदों के सृजन की स्वीकृति जारी कर दी गई है जिसके बाद महुआ में लगभग 138 लोगों का स्टाफ राजकीय जिला चिकित्सालय में कार्यरत रहेगा जिसमें शिशु रोग एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ विशेषज्ञ शामिल है इसके साथ ही महुआ में जांच सुविधाओं को बेहतर करने की दृष्टि से कनिष्ठ विशेषज्ञ पैथोलॉजी और अधीक्षक रेडियोग्राफर का पद भी सृजित किया गया है जिससे लोगों को जांच की बेहतरीन सुविधाएं मिल सकेंगी इसके साथ ही भर्ती मरीजों की बेहतर सुविधाओं के लिए लगभग 40 से अधिक नर्सिंग स्टाफ को भी महुआ जिला अस्पताल में पद स्थापित किया जाएगा इस दौरान मीडिया से बात करते हुए महुआ के सर्वसमाजी विधायक डॉ.ओम प्रकाश हुडला ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जिला चिकित्सालय के नवीन सृजित पदों की आज आदेश जारी कर दिए गए हैं जिससे अब उम्मीद है कि जल्दी राजकीय जिला चिकित्सालय में नवीन डॉक्टर को पद स्थापित किया जाएगा और जिससे हमारे विधानसभा क्षेत्र की लगभग दो लाख की जनता को स्वास्थ्य सेवाओं में फायदा मिलेगा उन्होंने आगे कहा कि महुआ जिला चिकित्सालय पूरे प्रदेश में ऐसा राजकीय चिकित्सालय है जिसमें रेनबो स्कीम से हर रोज बेडशीट बदली जाएंगी और हमारे इस नावाचार की प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी तारीफ की थी उन्होंने आगे कहा कि हमने राजकीय जिला चिकित्सालय को प्रदेश का पहला ओपीडी सेंटर दिया है जो पूर्णतया वातानुकूलित है और जिसमें हमारे लोगों को ओपीडी में डॉक्टर के चेंबर के सामने वातानुकूलित भवन में बैठकर निजी चिकित्सालयों की तरह वेटिंग एरिया भी मिलेगा इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि इस तरीके का ही एक वातानुकूलित सेंटर हमारे राजकीय चिकित्सालय मंडावर में भी तैयार हो रहा है और जल्दी हम उसका भी लोकार्पण करेंगे और हमारे आम जन को सोपेंगे उन्होंने कहा कि हाल ही में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेजुबान और कला के लिए भी राज्य सरकार द्वारा लगभग ₹110000000 की राशि स्वीकृत कर दी गई है जिससे भी जल्द ही यहां पर भवन निर्माण और अन्य कार्य शुरू होंगे

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................