हथियारबंद बदमाशों ने रिटायर्ड जज और बेटे को घर में बंधक बनाकर लूटा
राजधानी के मानसरोवर की घटना, त्योहारों की खुशियों के बीच राजधानी जयपुर में बदमाशों ने फिर दहशत बरपाई रिटायर्ड जज और उनके बेटे को घर में बंधक बनाकर लूटा
जयपुर ,राजस्थान
राजधानी जयपुर में बदमाशों ने फिर एक बार दहशत बरपाई है त्योहारों की खुशियों के बीच हथियारबंद चार बदमाशों ने एसीबी के अधिकारी बनकर शुक्रवार की रात मानसरोवर में सेवानिवृत्त अतिरिक्त जिला न्यायाधीश(ADJ) राजेश नारायण शर्मा के मकान में घुसकर शर्मा एवं उनके पुत्र को बंधक बनाकर 10000 रुपये एवं इतनी ही रूपी की आर्टिफिशियल ज्वेलरी ले गए
गौरतलब है कि जेवरात बैंक लॉकर में होने के कारण बदमाशों को यहां कुछ हाथ नहीं लग पाया जिससे कि वह बच गए
प्राप्त जानकारी के अनुसार बदमाशों की साजिश मानसरोवर में न्यू सांगानेर रोड स्थित हीरा पथ पर शर्मा के घर के पास में ही स्थित कर्नल के मकान में वारदात करने की थी पिस्टल और चाकू लेकर बदमाश गलत में शर्मा के मकान में घुस गए पहले खुद को एसीपी का अधिकारी बताया और बाद में शर्मा से पूछा कि तुम आर्मी के रिटायर्ड अधिकारी हो क्या तो शर्मा ने कहा नहीं तो बदमाशों ने शर्मा एवं उनके पुत्र को बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया जहां उन्हें मकान में ₹10000 नगद 10,000 रुपये की आर्टिफिशियल ज्वैलरी ,दो मोबाइल और लैपटॉप मिले जिन्हें वह लेकर चले गए यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई जिसमें 4 बदमाश नजर आ रहे थे बदमाश 30 मिनट तक घर को खंगाल से हुए नजर आए ।