उदयपुरवाटी में गर्मी का मौसम शुरू होते ही पानी के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे लोग
लोगों ने जलदाय विभाग के प्रति जताई गहरी नाराजगी
उदयपुरवाटी (झुञ्झुनु, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) उदयपुरवाटी कस्बे में गर्मी का मौसम शुरू होते ही अधिकांश वार्डों में पीने के पानी की भयंकर समस्या शुरू हो गई है l लोग काफी दूरदराज से पीने का पानी ला रहे हैं l कई वार्डों में तो 2 दिन से पानी आता हैं कई में 3 दिन से तो कुछ वार्ड में रोज सप्लाई होती है l कुछ वार्डों में एक दिन छोड़कर एक दिन पानी की सप्लाई दी जा रही है l लोग महंगे भाव के पानी के टैंकर डलवा कर पानी की पूर्ति पूरी कर रहे हैं l कस्बे में वैसे पानी की समस्या सभी वार्डों में दिखाई दे रही है लेकिन पहाड़ी की तलहटी में स्थित वार्ड नंबर 24 में जलदाय विभाग के सौतेले व्यवहार के चलते आधे वार्ड में रोज पानी की सप्लाई होती है जबकि आधे वार्ड में एक दिन छोड़कर एक दिन पानी दिया जा रहा है l वह भी पर्याप्त मात्रा में नहीं आता l वार्ड नंबर 19 के कैलाश सेन व किरण सेन कई पुरुष व महिलाओं ने पत्रकारों को बताया कि हमारे वार्ड में दो-तीन रोज से पानी की सप्लाई तो होती है लेकिन 15 मिनट तो नलों में गंदा पानी आ रहा है जबकि 15 मिनट सप्लाई दी जा रही है l जिसमें पानी की पूर्ति पूरी नहीं हो रही है l वार्ड के लोगों का कहना है कि हमने पानी की समस्या के लिए कई बार जनप्रतिनिधि व अधिकारियों को भी अवगत करवाया लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई l वार्ड नंबर 19 के कैलाश सेन बताते हैं कि अगर जलदाय विभाग प्रशासन ने समय रहते ध्यान नहीं दिया तो लोगों को यहां से पलायन करने पर मजबूर होना पड़ेगा l सूत्रों से प्राप्त समाचारों के अनुसार पानी की समस्या उदयपुरवाटी नगरपालिका क्षेत्र में ही नहीं विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश गांवो में भी पानी की समस्या के समाचार मिल रहे हैं l