बाघोली में शीतला माता के मेले में पुरुष वर्ग में निक्कू खोरी को हराकर जयरामपुरा के नेतराम ने जीती 3100 रु की अंतिम कुश्ती
पहली बार शीतला माता मेले में महिला पहलवानों की हुई कुश्ती, 1100 रुपए की कुश्ती अंकिता सांवलपुरा ने नीमकाथाना की सुनीता को रोमांचक मुकाबला दिखाते हुए खिताब को जीता
उदयपुरवाटी (झुञ्झूनु, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) उपखंड क्षेत्र के बाघोली गांव के शीतला माता के मेले में बुधवार को स्कूल के खेल मैदान में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मेला कमेटी के सदस्य किशन लाल सैनी ने बताया कि कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ सरपंच एवं एडवोकेट जतन किशोर सैनी ने किया। कुश्ती प्रतियोगिता में हरियाणा के खोरी, जय रामपुरा, भिवानी, नारनौल, रेवाड़ी, नीमकाथाना, भागेगा, कांकरिया,पापडा, पचलंगी, बाघोली सहित आसपास के गांव के पहलवानों ने हिस्सा लिया। कुश्ती प्रतियोगिता मेला कमेटी के सहयोग से करवाई गई। कुश्ती 100 रु से लेकर3100 रु तक हुई। 13 कुश्ती 2100 रु तक करवाई गई। शीतला माता के मेले में पहली बार महिला पहलवानों की कुश्ती करवाई गई।11 00रु की कुश्ती में अंकिता सांवलपुरा ने नीमकाथाना की सुनीता को रोमांचक मुकाबला दिखाते हुए जीत हासिल की।
2100 रु की कुश्ती में कैलाश खोरी, गुलशन खोरी, सुनील पापड़ा, शेर सिंह महेंद्रगढ़, जयराम कांकरिया, रामस्वरूप अलवर, सरजीत डाबला, राधेश्याम भगेगा, मुकेश मीणा बामनवास, हैप्पी पाटन आदि विजय रहे। वही अंतिम 3100 की कुश्ती का मुकाबला निक्कू खोरी व नेतराम जयरामपुरा के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें रोमांचक मुकाबले व दांव पेंच दिखाते हुए खोरी के निक्कू को पछाड़कर जयरामपुरा के नेतराम ने जीता। मेला कमेटी की ओर से विजेता पहलवानों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। रैफरी समीर जाखड़ व विजेंद्र सैनी कुश्ती दंगल में निर्णायक रहे। इस दौरान मेला कमेटी के सदस्य मेघराज सैनी, पूर्व सरपंच फूलचंद सैनी, संजय अग्रवाल, दशरथ सिंह, कैलाश सिंह रिटायर होलदार, जय सिंह, नटवरलाल शर्मा, सतार अली, शीश राम खटाणा, उमराव वर्मा अध्यापक, मुकेश मेघवाल पंच, रामचंद्र गुर्जर व्याख्याता, व्याख्याता मुकेश कुमार सैनी, नागरमल सैनी, डॉक्टर जगदीश प्रसाद सैनी, किशन लाल जांगिड़, सरदारा राम माली, लीलाधर सैनी, कैलाश सवामणा सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।