कोराना काल व जनवरी 2023 का महंगाई भत्ता अविलंब जारी कर राहत प्रदान करे सरकार- जेडी चारण
सिरोही (राजस्थान/ रमेश सुथार) आज महंगाई भत्ते को जारी करने को लेकर राजस्थान नर्सेज यूनियन के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष जीवत दान चारण ने माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत सरकार नई दिल्ली को ज्ञापन भेज कर बकाया महंगाई भत्ते की मांग की है, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष चारण ने बताया है कि कोराना काल मे एक जनवरी 2020 , एक जुलाई 2020 , एक जनवरी 2021 का 18 महीने का महंगाई भत्ता फ्रिज किया गया था जिसमे यह कहा गया था कि अर्थव्यवस्था के पटरी पर आ जाने पर कर्मचारियों को महंगाई भत्ता जारी कर दिया जाएगा, अर्थव्यवस्था भी अब पटरी पर है , कोरेना काल भी खत्म हो चुका है लेकिन अफ़सोस यह है कि अभी हाल ही में ससंद में एक प्रश्न के जवाब में सरकार ने 18 महीने के फ्रिज भत्ते को देने से इनकार कर दिया है जिससे कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है, इससे लाखों कर्मचारी प्रभावित हो रहे है राजस्थान सरकार व केन्द्र सरकार के समझौते के तहत जब भी केंद्र सरकार महंगाई भत्ता जारी करती है वही राजस्थान सरकार भी महंगाई भत्ता देगी, राजस्थान सरकार तो उसी दिन बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता जारी कर देती है लेकिन केंद्र सरकार के नहीं देने के कारण राजस्थान सरकार के कर्मचारी भी इससे प्रभावित हो रहे है, महंगाई भत्ता कर्मचारियों का हक है, जो सर्विसेस रूल्स के अनुसार दिया जाता है, साथ ही जनवरी 2023 का महंगाई भत्ता भी अभी तक नहीं दिया गया है जो मार्च तक हमेशा जारी कर दिया जाता है , वो भी जारी नहीं हुआ जिससे कर्मचारियों को दोहरी मार का सामना करना पड़ रहा है, जल्द ही 18 महीने का महंगाई भत्ता व जनवरी 2023 का महंगाई भत्ता जारी नहीं किया गया तो लाखों कर्मचारी आंदोलन को मजबूर हो जाएंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होगी