108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ को लेकर निकाली विशाल लंबी शोभायात्रा:करीब 25 गांवो से होकर निकली शोभायात्रा
108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ को लेकर निकाली विशाल लंबी शोभायात्रा--करीबन 25 गांवो से होकर निकली शोभायात्रा लगे भगवान श्री राम के जयकारे --जयराम दास जी महाराज एवं बंशीधर जाखड़ भी शोभायात्रा में रहे मौजूद --संत श्री सीताराम दास जी महाराज के सानिध्य में रवाना हुई शोभायात्रा -- शोभा यात्रा के दौरान खूब लगे भगवान श्री राम के जयकारे ---निर्झरा धाम आश्रम पर कल से शुरू होगा 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ का आगाज : राणासर गांव के पास स्थित है निर्झरा धाम आश्रम
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव )
झुंझुनू नीमकाथाना की सीमा पर सराय गांव से डेढ़ 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित निर्झरा धाम आश्रम पर 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ का शानदार आगाज कल से शुरू होगा l
108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ को लेकर रविवार को श्री श्री 1008 श्री सीताराम दास जी महाराज के सानिध्य में शोभा यात्रा निकाली गई l शोभा यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया l जयराम दास जी महाराज एवं यज्ञ सेवा समिति के अध्यक्ष बंशीधर जाखड़ शोभा यात्रा के दौरान रथ पर सवार थे l
यज्ञ सेवा समिति के संयोजक राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष मदनलाल भावरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि विशाल शोभायात्रा निर्झरा धाम आश्रम से रवाना होकर करीब दर्जनों गांवो से गुजरती हुई नीमकाथाना ,झडाया, पचलंगी, पापड़ा होती हुई वापस निर्झरा धाम पहुंची l निर्झरा धाम आश्रम पर आज से शुरू होने वाले 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ संतों के सानिध्य में शुरू होगा l नीमकाथाना के खेतड़ी मोड़ पर नाथू लाल शर्मा एवं मनीष चौधरी ने भी शोभा यात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत किया एवं जलपान की व्यवस्था की l पचलंगी में सहकारी समिति अध्यक्ष लक्ष्मण कुड़ी एवं उनकी टीम ने शोभा यात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत किया एवं जलपान की व्यवस्था की l इस दौरान 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ के आयोजक कर्ता राजकुमार जाखड़ ,अध्यक्ष बंशीधर जाखड़ ,यज्ञ सेवा समिति के संयोजक राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष मदनलाल भावरिया, धर्मपाल पुनिया, कैप्टन रामनिवास ताखर, डॉ रामावतार गजराज, महेंद्र तेतरवाल सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे l