चिकित्सालय के मुख्य द्वार पर वर्षो से बिक रहे है गुटखा एंव तम्बाकू पदार्थ: स्वास्थ विभाग और अधिकारी मौन
बर्डोद (अलवर, राजस्थान/ मनीष सोनी) एक तरफ राज्य सरकार प्रदेश को रोग मुक्त रखने एंव बीमारियों पर अंकुश लगाने के लिए लाखों रू विज्ञापन पर खर्च करके गांव गांव शहर शहर जागरूकता रैली निकाल कर आमजन को तम्बाकू उत्पादको के सेवन करने से होने वाले दुष्परिणामो के बारे मे जागरुक कर प्रदेश को तम्बाकू मुक्त प्रदेश बनाने का प्रयास कर रही है। वही चिकित्सा एंव स्वास्थ विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी,और मिलीभगत के कारण सेठ रूडमल रघुनाथ दास महावर राजकीय रैफरल चिकित्सालय बर्डोद के मुख्य द्वार पर वर्षो से गुटखा एंव तम्बाकू पदार्थ बेखौफ बिक रहे है। स्वास्थ विभाग के चिकित्सा संस्थान से सौ मीटर दूर बेचने के सख्त निर्देशो के बाद भी गुटखा एंव तम्बाकू पदार्थ की बेखौफ बिक्री जारी है। ऐसा नही है कि इसकी जानकारी चिकित्सालय प्रभारी या फिर उच्च अधिकारी को नही है। विभाग के सख्त निर्देशो के बाद सिर्फ कागजो मे औपचारिक कार्यवाही कर मामले मे इतिश्री कर ली जाती है।
आज तक नही हुई कोई कार्यवाही -
चिकित्सालय परिसर के मुख्य द्वार पर गुटखा एंव तम्बाकू पदार्थ की वर्षो से हो रही बिक्री पर आज तक किसी भी अधिकारी ने कोई कार्यवाही नही की। जबकि पूर्व मे तो चिकित्सालय के अंदर ही गुटखा एंव तम्बाकू पदार्थ की बिक्री होती थी। लेकिन कुछ ग्रामीणो और मरीजो के विरोध के बाद वो तो बंद हो गई।
डा सुरेंद्र आर्य ( कार्यवाहक ब्लाक मुख्य चिकित्सा अधिकारी बहरोड एंव चिकित्सालय प्रभारी बर्डोद) ने बताया कि- मुख्य द्वार पर गुटखा एंव तम्बाकू पदार्थ बेचना कानूनन गलत है। पूर्व मे भी इन लोगो के चालान काटकर, पाबंद किया था। निर्देशो की अवहेलना की जा रही है तो जल्द ही सख्त कार्यवाही की जाएगी।