सकट के खाक नाथ मंदिर पर 3 नवम्बर से शुरू होने वाले रुद्र महायज्ञ को लेकर कार्यकारिणी का गठन

Aug 21, 2023 - 19:32
Aug 21, 2023 - 20:25
 0
सकट के खाक नाथ मंदिर पर 3 नवम्बर से शुरू होने वाले रुद्र महायज्ञ को लेकर कार्यकारिणी का गठन

सकट ,अलवर (राजेंद्र मीणा) 

सकट 21 अगस्त सकट कस्बे की आसन की डूंगरी पर स्थित श्री खाक नाथ जी महाराज मंदिर पर ग्रामीणों के सहयोग से 3 नवंबर से 11 नवंबर तक नवदिवसीय रुद्र महायज्ञ एवं श्रीमद् भगवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। यज्ञ व कथा के आयोजन को लेकर 3 नवंबर को कलश यात्रा निकल जाएगी। यज्ञ व कथा का समापन 11 नवंबर को पूर्णाहुति व भंडारे के साथ होगा। सरपंच प्रतिनिधि फूलचंद सैनी ने बताया कि यज्ञ व कथा के आयोजन को सफल बनाने के लिए सोमवार को कस्बे के बस स्टैंड पर स्थित सैनी समाज की धर्मशाला में ग्रामीणों की बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान ग्रामीणों की सहमति से कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद पर पूर्व सरपंच नरसी राम मीणा उपाध्यक्ष पद पर मोती लाल गुर्जर को नियुक्त किया गया। वही कार्यकारिणी में कोषाध्यक्ष पद पर सत्यनारायण महेश्वरी एवं गोपाल विजय को नियुक्त करने के साथ ही कार्यकारिणी में सदस्य नियुक्त किए गए । आयोजन को लेकर आगामी बैठक 3 सितंबर को आयोजित होगी जिसमें झंडा भागवत पोती के साथ ही नौ कुण्डीयो  के यजमानों के लिए बोली लगाई जाएगी। बैठक के मौके पर सर्व समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow