अयोध्या तीर्थ जैन प्रभावना रथ 25 जुलाई को लक्ष्मणगढ़ में
लक्ष्मणगढ़ (अलवर, राजस्थान/ कमलेश जैन) ) जैन धर्मावलंबियों के प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव की जन्मस्थली अयोध्या से गणिनी आर्यिका माता ज्ञानमती के सानिध्य में धर्म की प्रभावना बढ़ाने हेतु अयोध्या तीर्थ प्रभावना रथ रवाना किया गया है। अयोध्या तीर्थ प्रभावना रथ का राजस्थान में प्रवेश अलवर जिले के तिजारा के रास्ते से होगा। इस संबंध में रथयात्रा के प्रदेश संयोजक उदय भान जैन तथा दिलीप जैन आज लक्ष्मणगढ़ पहुंचे उन्होंने आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर मे पदाधिकारियों की बैठक हुई जिसमें उन्होंने बताया कि तिजारा राजस्थान में यह रथ 20 जुलाई को प्रवेश करेगा और यहां से यह राजस्थान के सिंहद्वार अलवर में 23 जुलाई को पहुंचेगा। अलवर से जिले के विभिन्न कस्बों से भ्रमण कर राजगढ़ रैणी से होते हुए 25 जुलाई को प्रातः 8:0 बजे लक्ष्मणगढ़ में प्रभावना रथ का प्रवेश होगा। यह रथ 21 फुट लंबा 11 फुट ऊंचा है। आगमन को लेकर अध्यक्ष सुमेर चंद जैन नवयुवक मंडल के अध्यक्ष धीरज जैन पत्रकार कमलेश जैन आशीष कुमार मुकेश जैन माणक चंद जैन समाज के उपस्थित लोगों से आगमन को लेकर विचार-विमर्श किया गया।