दीपपुरा में आजादी अमृत महोत्सव में ध्वजारोहण व राष्ट्रीय गायन के साथ हुआ समापन
उदयपुरवाटी / चवरा (सुमेर सिंह राव)
दीपपुरा की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को मेरा माटी मेरा देश आयोजित कार्यक्रम में शिला पट्टी का लगा कर अंकित वीरों को नमन किया। अमृत महोत्सव के तहत विद्यालय परिसर में पेड़ पौधे लगाए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच झूमा देवी थी । कार्यक्रम में पांच भागों में पहला भाग शीलाफलकम जिसमें शिला पट्टिका पर अंकित वीरों को नमन करना। दूसरा भाग पंचप्रण शपथ मुट्ठी भर कर माटी हाथ में लेकर शपथ लेना उसके बाद मिट्टी कलश में भरना। तीसरा भाग वसुधा वंदन कार्यक्रम में 75 पौधे लगाने। चौथा भाग वीरों का वंदन वीर जनों की परिजनों का सम्मान करना। पांचवा भाग ध्वजारोहण व राष्ट्रीय गायन अंत में राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय गायन के साथ समापन करना आदि कार्यक्रम हुए। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी इंद्राज गुर्जर, पूर्व सरपंच मूलचंद सैनी,जयपल सिंह,घीसु सिंह,रूडमल कुमावत, चंदा सैनी,खयाली राय,चौथमल होलदार,लछु राम, सुरेश कुमार, बंशीधर, प्रहलाद सैनी, ग्यारसी लाल एस एमसी आदि मौजूद थे।