प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दौरे को लेकर भाजपा की बैठक हुई आयोजित
सिरोही (रमेश सुथार)
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर ज्ञानदीप भवन में भाजपा की बैठक प्रदेश महामंत्री भजनलाल जी शर्मा, जिला प्रभारी मदन जी राठौर जिलाध्यक्ष नारायण जी पुरोहित के आतिथ्य में सम्पन हुई।
प्रदेश महामंत्री भजनलाल जी शर्मा ने सभी मोर्चा एवम कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारी सौपी ओर कहा कोई जिम्मेदारी छोटी या बड़ी नही होती, बस कार्य पूर्ण निष्ठा एवम ईमानदारी से करना चाहिये। उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी की आमसभा में लाखों के संख्या में जनता मोदीजी को देखने व सुनने आएगी। जिसको लेकर सभी भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपनी अपनी जवाबदारी तय करे।
इस दौरान जिला प्रभारी मदन जी राठौर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो वादा आबूरोड की जनता से किया था उसे पूरा करने आगामी 10 तारीख को आ रहे है। सिरोही जिले की जनता के लिए ये ऐतिहासिक पल होगा जब देश के प्रधानमंत्री मोदी हमारे बीच मे होंगे। इस पल को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को दी गई जिम्मेदारियों में लग जाना है। साथ ही सभी मोर्च को अपनी जिम्मेदारी समझनी पड़ेगी व अपना कार्य जिम्मेंदारी से करना पड़ेगा ताकि मोदी जी का दौरा सफल एवं ऐतिहासिक हो।
जिलाध्यक्ष नारायण जी पुरोहित ने कहा सिरोही के हर बुथ, हर मंडल को अपनी जिम्मेदारी समझनी पड़ेगी व मोदी जी के लिए जनता को लाने की व्यवस्था करनी पड़ेगी, मोदी जी जो कहते है वो करते है, उन्होंने वादा किया था वो पुनः लौटके आएंगे वो अपना वादा निभाने इस क्षेत्र की जनता को सौगात एवम संबोधित करने आबूरोड़ पधार रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आमसभा को गौरवमय व ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रमुख पदाधिकारीयो अलग अलग व्यवस्थाओं की जवाबदारी सौपी।
जिला महामंत्री जयसिंह राव ने मंच संचालन किया।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी चिराग रावल ने बताया कि बैठक में अल्पसंख्यक आयोग भारत सरकार के सदस्य,सांसद देवजी एम पटेल,सुनील सिंघी,विधायक जगसीराम कोली, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष लुंबाराम चौधरी,पूर्व जिला प्रमुख पायल अरुण परसरामपुरिया जिला उपाध्यक्ष बाबू भाई पटेल,जिला मंत्री प्रकाश मेघवाल,छगन घांची,दसरथ सिंह,सतीश शेट्टी,मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र सांभरिया,मोर्चा जिला अध्यक्ष गोपाल माली,साबिर कुरेशी,बाबूसिंह माकरोड़ा,शैलेश प्रजापत,भुवनेश पुरोहित,मगन कोली,गणपत सिंह निंबोड़ा,अजय पाल,सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।