बीजेपी कार्यकर्त्ताओं ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के लिए राज्यपाल के नाम उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
रुदावल (भरतपुर, राजस्थान/ सोहनसिंह योगी) भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल रूपबास ग्रामीण मंडल रूपवास एवं रुदावल मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा रूपबास शहर मंडल अध्यक्ष नवीन कुमार दुबे ग्रामीण मंडल अध्यक्ष टीकम सिंह चौधरी एवं रुदावल मंडल अध्यक्ष सत्य प्रकाश गुर्जर के नेतृत्व में बिजली घर वाले हनुमान जी मंदिर से लेकर एसडीएम कार्यालय तक भाजपा कार्यकर्ताओं ने रूपबास में सीओ सर्कल स्थापना समेत विभिन्न मांगों का ज्ञापन राज्यपाल महोदय के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन में बताया की रूपबास में सी ओ सर्किल की स्थापना, रूपबास सीएससी एवं क्षेत्र की अन्य सी एच सी एवं पी एच सी पर डॉक्टर समेत नर्सिंग स्टाफ की कमी, बढ़ी हुई बिजली की दरों को कम करने,एम एस पी पर बाजरा खरीद चालू करने, पहाड़पुर खनन क्षेत्र के पट्टे क्षेत्रीय लोगों को देने, बेरोजगारों भत्ता एवं नौकरी देने,रूपबास में बस स्टैंड बनवाने,प्रस्तावित रीको का कार्य चालू कराने,रूपबास समेत क्षेत्र के गांव में चंबल का पानी पहुंचाने समेत अन्य 12 मांगों के साथ ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सौंपा। एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करने के बाद पूर्व मंडल अध्यक्ष हरभान सिंह परमार ने बताया कि रूपबास क्षेत्र जो कि उत्तर प्रदेश और धौलपुर क्षेत्र से जुड़ा हुआ है जिसमें अपराधिक गतिविधियों को देखते हुए सी ओ सर्कल अत्यंत आवश्यक है ग्रामीण मंडल अध्यक्ष टीकम सिंह चौधरी ने बताया कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने युवाओं के साथ बेरोजगारी भत्ता के नाम पर युवाओं को नौकरी के नाम पर छल किया है, रूपबास में रीको की घोषणा हुए काफी दिन हो चुके हैं लेकिन प्रस्तावित रीको का कार्य अभी तक नहीं चालू हुआ है, शहर मंडल अध्यक्ष नवीन कुमार दुबे ने बताया की रूपबास में बस स्टैंड की जगह कई बार नप चुकी है लेकिन अभी तक रूपबास में बस स्टैंड नहीं बना है साथ ही रूपबास के साथ ही रूपबास क्षेत्र के ज्यादातर गांव में चंबल का पानी नहीं पहुंचा है जिसमें जिसके लिए गांव-गांव पाइप लाइन डलवा कर चंबल का पानी पहुंचाया जाये।रुदावल ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सत्य प्रकाश गुर्जर ने बताया कि पहाड़पुर खनन क्षेत्र में पट्टे क्षेत्रीय लोगों को दिए जाए जिससे कि क्षेत्र के लोगों को लाभ हो साथ ही रोजगार मिले
रूपबास ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष टीकम सिंह चौधरी ने कहा कि उक्त मांगों को नहीं माना गया तो भारतीय जनता पार्टी आम जन को साथ लेकर बड़े स्तर पर आंदोलन इस मौके पर भाजपा नेत्री रितु बनावत,किसान मोर्चा अध्यक्ष नरेश शर्मा, गनपत गुर्जर,नेता प्रतिपक्ष नीरज शर्मा,बबलू मीणा,विनय दुबे, नरेश कुशवाह,सरपंच श्यामवीर सिंह,प्रह्लाद सिंह,बृजेश शर्मा,रामदयाल कोली,कमल सिंह जाटव,महिला मोर्चा अध्यक्ष माया देवी,कृष्णप्रताप डागुर,बबलू राठौड़, जगतार सिंह एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे