मकराना में 10 जनवरी को होगी भाजपा की जन आक्रोश महासभा
मकराना ( नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) भारतीय जनता पार्टी राजस्थान द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में जन आक्रोश यात्रा के उपरांत प्रत्येक विधानसभा मुख्यालय पर जनाक्रोश महासभा का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मकराना विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में सफल जनाक्रोश यात्रा के बाद आगामी 10 जनवरी को सुबह 11 बजे बोरावड़ रोड़ स्थित भाजपा कार्यालय शिवा मार्बल में जनाक्रोश महासभा का आयोजन किया जाएगा। विधायक रूपाराम मुरावतिया के नेतृत्व में शिवा मार्बल में भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, पंचायत समिति सदस्य गण एवं अनेक सरपंच गणों की उपस्थिति में बैठक आयोजित कर सभा की रूपरेखा तैयार की गई। विधायक मुरावतिया ने बताया की जनाक्रोश महासभा में राजसमंद सांसद दीया कुमारी, भाजपा प्रवक्ता एवं चौमू विधायक रामलाल शर्मा, नागौर जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ओडिंट, जिला प्रमुख भागीरथ राम लौरा सहित नागौर जिले के समस्त भाजपा पदाधिकारी, जिले के समस्त पूर्व विधायक एवं कार्यकर्ता सभा में उपस्थित लेंगे।
इस दौरान मकराना शहर के कर्बला चौक स्थित सार्वजनिक श्मशान घाट में विधायक कोष से 40 लाख रुपए से अधिक का विकास कार्य करवाने पर 11 जातीय प्रतिनिधिमंडल के सेंकड़ों नागरिकों ने माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। तैयारी बैठक में पंचायत समिति सदस्य एवं जनाक्रोश विधानसभा संयोजक नारायण सिंह मिंडकिया, सह संयोजक राजेश डारा, मकराना मंडल अध्यक्ष घनश्याम सोनी, महामंत्री रमेश व्यास, जाखली सरपंच रतनाराम भामू, हुड़िया सरपंच जस्साराम विश्नोई, कालवा बड़ा सरपंच दिलीपसिंह राठौड़, लोरोली सरपंच सुरेंद्र सिंह राठौड़, खारडिया सरपंच जेठुसिंह राठौड़, देवरी सरपंच झूमरराम बुल्डक, बुड़सू सरपंच महावीर कुकणा, सबलपुर सरपंच सुरेंद्रसिंह, अलतवा सरपंच भंवरलाल मेघवाल, पंचायत समिति सदस्य चरणसिंह बुगालिया, चेलाराम मुरावतिया, नारायणराम नेतड़, प्रेमप्रकाश मुरावतिया, चेनाराम मुरावतिया, हेमाराम खिलेरी, लक्की स्वामी, किसनाराम कड़वा, बाबूलाल गीला सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।