बानसूर में नगरपालिका के हालात खराब:पहली ही बारिश में खुली पोल
बानसूर,अलवर (गोपाल कृष्ण स्वामी)
बानसूर नगरपालिका के विकास कार्यों की पहली ही बारिश में पोल खुल गई। आज सुबह से क्षेत्र में हों रही लगातार बारिश से हरसोरा रोड़ स्टेट हाईवे 52 उपली कोठी, गुर्जर छात्रावास के बीच स्टेट हाइवे पर पानी का भराव हो गया। जिसमें दुपहिया,चौपाइयां,एंबुलेंस वाहन परेशान हो रहे हैं।
ग्रामीणों ने कहा कि नगरपालिका के दायरे में आते हुए भी स्टेट हाईवे पर जलभराव से बानसूर आने जाने वाले राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। पानी के भराव होने से वाहनों की लंबी कतार लग जाती हैं।जिसमें आज एक एंबुलेंस भी पानी के बीच फस गई और क्षेत्रवासियों का कहना है कि पहले पानी निकासी के लिए नाला नहीं था। रोड के दोनों तरफ पानी की निकासी होती थीं लेकिन नगरपालिका बनने के बाद नाला बना दिया गया लेकिन नाला निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया और कुछ दिन बाद ही टूट गया। नाला टूटने के बाद इसकी शिकायत नगर पालिका ईओ व एसडीएम को दी लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
ग्रामीणों ने बताया कि आज ही उद्योग मंत्री शकुंतला रावत इस रास्ते से होकर निकली तो ग्रामीणों ने उससे बात की तो और समस्या का समाधान करने के लिए कहा गया लेकिन उधोग मंत्री ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया ।ग्रामीणों ने जंगलराज बताते हुए सरकार और प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है।