बांगड़ अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ के साथ मारपीट: विरोध में चिकित्साकर्मियों ने किया कार्य का बहिष्कार, बुरी तरह चरमराई अस्पताल की व्यवस्थाएं
एसडीएम व पुलिस उपाधीक्षक के आश्वासन के बाद काम पर लौटे चिकित्साकर्मी, पुलिस ने मारपीट करने वाले दो आरोपियों को लिया हिरासत में
सैकड़ों मरीजों को हुई भारी असुविधा, नहीं मिला इलाज
डीडवाना (नागौर, राजस्थान/इकराम अशरफी) डीडवाना के राजकीय बांगड़ अस्पताल में बीती रात कुछ लोगों द्वारा नर्सिंग स्टाफ के साथ मारपीट कर दी गई। जिसके विरोध में आज बांगड़ अस्पताल का समूचे नर्सिंग स्टाफ सहित अनेक डॉक्टर विरोध में आ गए और कार्य बहिष्कार कर दिया।
इसके चलते अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था चरमरा गई और सैकड़ों मरीजों को भारी परेशानियां उठानी पड़ी। नर्सिंग स्टाफ अस्पताल के सामने ही धरने पर बैठ गया और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगा। नर्सिंग स्टाफ ने आरोप लगाया कि बीती रात एक महिला मरीज को दिखाने आए परिजनों ने नर्सिंग कर्मी चेनाराम के साथ मारपीट की और गाली गलौज कर अभद्र व्यवहार भी किया।
इस पर नर्सिंग कर्मियों में आक्रोश फैल गया और सभी नर्सिंगकर्मी चेनाराम के समर्थन में आ गए। हालांकि अस्पताल प्रशासन ने नर्सिंग कर्मियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़ गए। उन्होंने कहा कि आए दिन नर्सिंग स्टाफ के साथ मारपीट व अभद्र व्यवहार की घटनाएं होने लगी है, ऐसे में अस्पताल में सुरक्षा कर्मी तैनात किए जाएं और आरोपियों को गिरफ्तार भी किया जाए। वहीं दूसरी ओर मरीज के परिजनों ने अस्पताल में आपातकालीन में डॉक्टर नहीं होने और नर्सिंग स्टाफ पर मरीज का इलाज नहीं करने का आरोप लगाया है। परिजनों ने कहा कि वे लोग इलाज के लिए गुहार लगाते रहे, लेकिन नर्सिंग स्टाफ ने अभद्र व्यवहार कर मरीज को बाहर निकाल दिया, जिससे मजबूरन उन्हें निजी अस्पताल की शरण लेनी पड़ी।
इसके बाद सुबह उपखंड अधिकारी कार्तिकेय मीणा वह पुलिस उप अधीक्षक गोमाराम मौके पर पहुंचे तथा नर्सिंग कर्मियों से समझाईश की। उपाधीक्षक गोमाराम ने बताया कि मारपीट करने वाले दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और उन पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। जबकि उपखंड अधिकारी ने नर्सिंग कर्मियों को अस्पताल में सुरक्षा हेतु आरएसी के जवान नियुक्त करने का भरोसा दिलाते हुए उन से काम पर लौटने की अपील की। जिसके बाद नर्सिंग कर्मियों ने धरना समाप्त किया और काम पर लौट गए।