बानसूर एसडीएम ने किया उपजिला अस्पताल का निरीक्षण
कोरोना के नए वैरिएंट BF.7 को लेकर दुनिया भर में खतरा बढ़ रहा है। आज स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा शिक्षा, आयुष, गैस राहत और केंद्र सरकार के हेल्थ इंस्टीट्यूट्स में मॉकड्रिल की जा रही है। राजस्थान में ऑक्सीजन प्लांट, बेड्स, दवाइयों की उपलब्धता सहित इमरजेंसी उपायों को देखा जा रहा
बानसूर (अलवर, राजस्थान/ सोनू) शासन सचिव व जिला कलेक्टर के निर्देश पर बानसूर उपखंड अधिकारी राहुल सैनी ने बानसूर के उप जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कोरोनावायरस को देखते हुए उप जिला अस्पताल में मॉक ड्रिल किया गया। इसके उपरांत एसडीएम राहुल सैनी ने बानसूर उप जिला अस्पताल में बनाए गए ऑक्सीजन प्लांट को शुरू किया और ऑक्सीजन प्लांट को 24 घंटे शुरू रहने के भी चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए।
बानसूर ब्लाक सीएमएचओ डॉ मनोज यादव ने बताया कि बानसूर उप जिला अस्पताल में 6 आईसीयू बेड बनाए गए हैं। जिनमें प्रॉपर ऑक्सीजन तथा कंट्रैक्टर कि सुविधा की गई है ।तथा सभी ऑक्सीजन पॉइंट पर ऑक्सीजन सुचारू करने के निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही उप जिला अस्पताल में 3 महीने तक की दवाई का स्टोरेज करने के भीतर निर्देश जारी किए गए। साथ ही कोविड सैंपलिंग करने के लिए भी निर्देशित किया गया। जिससे कि आगामी समय में महामारी के दौरान दवाइयों की किल्लत ना हो सके। इसी के साथ ही सभी चिकित्सा अधिकारियों को ओपीडी के दौरान मास्क का इस्तेमाल करने के लिए भी निर्देशित जारी किए गए।इस मौके पर ब्लॉक सीएमएचओ डॉ मनोज यादव, चिकित्सा अधिकारी डॉ अरूण मिश्रा सहित चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।
बानसूर एसडीएम राहुल सैनी ने बताया कि आज शासन सचिव व जिला कलेक्टर के निर्देश पर बानसूर उप जिला अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट जनरेशन का मॉक ड्रिल किया गया। जिसमे सभी 50 बेड पर ऑक्सीजन सप्लाई दुरुस्त मिली। वही ऑक्सीजन प्लांट को चालू किया गया।वहीं डॉक्टरों को सैंपल बढ़ाने और मास्क लगवाने के निर्देश दिए गए।