एडीजे न्यायालय की मांग को लेकर बार एसोसिएशन उदयपुरवाटी ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
उदयपुरवाटी (झुंझुनु, राजस्थान/ सुमेर सिंह राव) उदयपुरवाटी कस्बे में गुरुवार को बार एसोसिएशन उदयपुरवाटी ने एडीजे न्यायालय की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उदयपुरवाटी उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया है। ज्ञापन की मुख्य मांग यह रही की उदयपुरवाटी में अतिरिक्त जिला न्यायाधीश (ADJ) न्यायालय की जरूरत है क्योंकि यह उपखंड जिले से काफी दूर है जिसके कारण से पीड़ित व अधिवक्ता समुदाय का धन व समय की बर्बादी होती है। यहां फौजदारी के मामले अनगिनत है और पीड़ितों को झुंझुनूं जिला के न्यायालयों तक पहुंचना पड़ता है जिससे पीड़ित काफी समस्यायों का सामना करते हैं।
उदयपुरवाटी उपखंड, अतिरिक्त जिला न्यायाधीश, न्यायालय की सभी शर्तें पूरी करता है और यह मांग वाजिब है। बार संघ उदयपुरवाटी की तरफ से ज्ञापन देने वालों में एडवोकेट हंसराज कबीर, शीशपाल सैनी, एडवोकेट बृजमोहन सैनी, रणवीर सिंह,कैलाश वर्मा,आनंद सिंह, सुरेंद्र चौधरी,यतीश,विकास भास्कर, सुभाष भास्कर, प्रवीण, हनुमान गुर्जर, ईश्वर, महेश चौधरी, विद्याधर गिल, एडवोकेट हंसकुमार, श्रीकांत पारीक, बनवारी चौधरी अशोक स्वामी, छतिश स्वामी, विक्रम सिंह, महेश चौधरी, अशोक कुमार मीणा, सुरेश चंद सैनी, जितेंद्र सिंह,शिवकरण सैनी, ममता चौधरी, माया सैनी सहित काफी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।