मां बेटों पर फायरिंग के बाद सरेंडर करने वाले गनमैन को बयाना पुलिस ने वैर पुलिस को सौंपा
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) आपसी विवाद के चलते गांव उमरैड में एक मां बेेटे पर अपनी सरकारी पिस्टल से फायरिंग करने के आरोपी गनमैन की ओर से बयाना पुलिस कोतवाली में सरेंडर करने के बाद आज कोतवाली पुलिस ने आरोपी गनमैन को थाना वैर पुलिस को सौंप दिया है।
आरोपी गनमैन नीतेश जाटव है। जो क्षेत्रीय सांसद का सरकारी गनमैन बताया। इस फायरिंग में गोली लगने से मां की मौत हो गई जबकि घायल पुत्र का इलाज जयपुर अस्पताल में जारी है। वैर थाना प्रभारी सुमेरसिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ शुरू की जाएगी। बाइक एवं पिस्टल को बरामद किया जाएगा।मृतक का पोस्टमार्टम करा दिया गया है।कल आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।