वैर महाविद्यालय में समारोह पूर्वक मनाया संविधान दिवस
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) उपखंड मुख्यालय स्थित राजकीय महाविद्यालय वैर में महाविद्यालय के प्राचार्य हनुमान सहाय कुम्हार की अध्यक्षता में संविधान दिवस को समारोह पूर्वक मनाया गया। भारत लोकतंत्र की जननी विषय पर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया। महाविद्यालय के प्राचार्य के द्वारा छात्र छात्राओं को भारत का संविधान उद्देशिका की शपथ दिलाई गई।
प्राचार्य हनुमान सहाय कुम्हार ने अपने उद्बोधन में कहा कि संविधान लोकतंत्र की आत्मा है। तथा संविधान द्वारा सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, न्याय, मौलिक अधिकार एवं कर्तव्यों आदि पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। कार्यक्रम प्रभारी रामप्रसाद मीणा ने संविधान के इतिहास और महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सह आचार्य डॉ हेतराम सिंह, हरिओम सैनी, योगेन्द्र शर्मा एवं महाविद्यालय के छात्र छात्राओं में हेमलता शर्मा,वंदना कुमारी, मनीषा शर्मा, हिमांशु कुमारी,सोनम सिंह,रवि वर्मा, अंकित सैनी, हरिओम गुर्जर आदि उपस्थित रहे।